31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर से लौटती महिला को धक्का देकर किया घायल, चेन नहीं झपट पाए तो मोबाइल ही छीना

लुटेरो ने लगातार दूसरे दिन सुभाषनगर थाना पुलिस को दी चुनौती

2 min read
Google source verification
Woman's mobile snatch in bhilwara

Woman's mobile snatch in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन लुटेरे ने सुभाषनगर थाना पुलिस को चुनौती दी। आरके कॉलोनी में मंदिर से लौटती महिला को पीछे से आए लुटेरे ने धक्का दे गिरा दिया। फिर चेन छीनने का प्रयास किया और इसमें नाकाम रहने पर महिला का मोबाइल छीन ले गया। लूट की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। जमीन पर गिरने से महिला के सिर पर गम्भीर चोट लगी। उनका उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।


थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि आरके कॉलोनी निवासी कौशल्या नुवाल (48) घर के निकट मंदिर गई थी। देर शाम लौट रही थी। कुछ दूर चली होगी कि एक व्यक्ति पीछे से पैदल आया और कौशल्या को धक्का दे दिया। अचानक हुए हमले से वह सिर के बल गिर गई। सिर में चोट लगी। लुटेरे ने कौशल्या की सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। चेन साड़ी में फंसी होने निकली नहीं। इस बीच लूटेरा पकड़े जाने के डर से भाग गया लेकिन जाते समय कौशल्या का मोबाइल छीन ले गया। इस बीच कौशल्या को लहूलुहान गिरी हुई देखकर आसपास के लोग दौड़कर आए। उनको संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन उनको अस्पताल लेकर गए। जहां उनको प्राथमिक उपचार किया गया। लूट की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई। शहर में कड़ी नाकाबंदी करा दी गई। लेकिन वह उसका पता नहीं लग पाया।

एक दिन पहले ही की थी वारदात
एक दिन पहले 3 जून को शास्त्रीनगर स्थित जमना विहार निवासी गीता काबरा (62) के साथ आरके कॉलोनी में चेन लूट की वारदात हुई। वह समाज कल्याण विभाग के पुराने कार्यालय के सामने रह रहे रिश्तेदार से मिलने गई। वहां से मिलकर शाम घर में स्थित दुकान के बाहर आकर बैठ गई। कुर्सी पर बैठकर रिश्तेदार महिला से बातचीत कर पति का इंतजार कर रही थी। मजदूर चौराहे की ओर से बाइक पर आए दो युवक डेढ़ फीट ऊंचे रैम्प पर बाइक चढ़ाकर गीता के गले में पहनी दो चेन पर झपट्टा मारकर भाग गए। शहर में एक माह में लूट की पांचवी वारदात हुई है।