24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदा की बारगाह में किया सजदा, नमाजियों ने मांगी खुशहाली की दुआ

सांगानेरी गेट ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज, एक दूसरे को दी मुबारकबाद

2 min read
Google source verification
Worshipped God in his court, Namazis prayed for prosperity

Worshipped God in his court, Namazis prayed for prosperity

ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) का पर्व शनिवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह पर मुय नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों की संया में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी नए लिबास में खुदा की बारगाह में सजदा करने पहुंचे।

शहर काजी अशरफ जिलानी अजहरी ने नमाज अदा कराई और मुल्क में अमन-चैन, भाईचारा और अच्छी बारिश की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकी ईद की मुबारकबाद दी। यह नजारा शहर की हर गली और मोहल्ले में देखने को मिला। जहां लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर एक-दूसरे को बधाई देने पहुंचे। त्योहार के मद्देनजर भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुता इंतजाम किए थे। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, ईदगाह और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया। यातायात को सुचारू रखने के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गईं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी गई, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके। उपनगर पुर में सुबह 8:15 बजे नीलगरों की मस्जिद में ईद की नमाज मौलाना नुरुल हसन अंसारी ने अदा काराई। नमाज के बाद मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के नायब सदर रमजान मोहमदसौरगर ने सभी नमाजियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई। ईद की मुय नमाज ईदगाह में मौलाना युनुस अंसारी ने अदा कराई।

मांडल. अमन व शांति के बीच शनिवार को ईद उल जुहा पर्व मनाया गया। ईदगाह में नमाजी पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां पर सभी ने अमन-शांति, आपसी भाईचारे और मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी। खुदा की इबादत में सैकड़ों सिर एक साथ झुके। नमाज अदा होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। कस्बे में दो दो अलग-अलग जगहों पर ईदकी नमाज अदा की गई। सुबह ईदगाह पर शहर काजी शरीफ मोहमद व जामा मस्जिद पर मौलाना शाकिर रजा ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी । दोनों एक साथ होकर निलघरो के चौक से जलसा निकला। जो कस्बे के मुयमार्गो से होते हुए काजियों की गुवाड़ी में संपन्न हुआ।