
मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में संचालित आंचल मदर मिल्क बैंक में फरवरी व मार्च में सर्वाधिक दुग्धदान करने वाली छह माताओं का गुरुवार को विवेक सेवा संस्थान द्वारा आयोति समारोह में जिला कलक्टर के हाथों सम्मान किया गया।
भीलवाड़ा।
मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में संचालित आंचल मदर मिल्क बैंक में फरवरी व मार्च में सर्वाधिक दुग्धदान करने वाली छह माताओं का गुरुवार को विवेक सेवा संस्थान द्वारा आयोति समारोह में जिला कलक्टर के हाथों सम्मान किया गया।
संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने बताया कि समारोह में फरवरी में 1210 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली अन्तर बीलवाल को प्रथम, 1130 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली पिंकी को द्वितीय, 880 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली पूजा बैरवा को तृतीय व मार्च महीने मे 1515 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली महेन्द्र जाट को प्रथम, 1405 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली मंजु नायक को द्वितीय व 1200 मिलीलीटर दुग्धदान करने वाली प्रेमकंवर सोलंकी को तृतीय स्थान पर रहने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ.घनश्याम चांवला, कार्यवाहक पीएमओ डॉ. सुनील उपमन्यु, उपनियंत्रक डॉ.देवकिशन सरगरा, डॉ. अरूण गौड़ मौजूद रहे। मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. सरिता काबरा ने सेवाओं एवं उपलब्धियों की आंकडो सहित विस्तृत जानकारी दी।
विवेकानन्द तरणताल को चालू करवाने की मांग
ाीलवाड़ा. नेहरू उद्यान के पीछे स्थित स्वामी विवेकानन्द तरणताल को चालू करवाने की मांग को लेकर गुरूवार को दर्जनों लोगों ने नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वे पिछले ६ माह से तरणताल को चालू करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इसके लिए कई बार न्यास अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक तरणताल चालू कराने के लिए न्यास द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। ज्ञापन लेकर न्यास अध्यक्ष ने सात दिन में इसे चालू करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में राकेश पालीवाल सहित करीब दो दर्जन लोग मौजूद रहे।
Published on:
06 Apr 2018 01:35 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
