scriptअंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा राका ने राजस्थान को हराया | Mathura Raka defeated Rajasthan in Inter-State Cricket Tournament | Patrika News
भिंड

अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा राका ने राजस्थान को हराया

मैंन ऑफ द मैच बने मथुरा राका एकादश के ऋ षभ

भिंडJan 14, 2019 / 10:50 pm

Rajeev Goswami

Mathura Raka, Rajasthan, Inter-State Cricket,  Tournament, bhind news, bhind news in hindi, bhind news in hindi mp

अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा राका ने राजस्थान को हराया

दबोह. प्रदेश के सामान्य प्रशासन व संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के पिता मथुरा सिंह की पुण्यस्मृति में स्व.मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति दबोह के तत्वावधान में 13वाँ अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ सोमवार को हो गया। यह आयोजन स्थानीय शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर हो रहा है। कार्यक्रम में उद्घाटन में प्रमुख अतिथि के रूप में सेंवढ़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे भिण्ड जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया मौजूद रहे। अध्यक्षता लहार नगर पंचायत के अध्यक्ष छक्कू लाल वर्मा व उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान ने की।
सर्वप्रथम मुख्यातिथियों द्वारा स्व.मथुरा सिंह के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए, जिसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह कौरव व सचिव चौधरी हाकिम सिंह ने अतिथियों व खिलाडिय़ों का परिचय कराया। जिपं अध्यक्ष राम नारायण हिंडोलिया ने 11 हजार रुपये व लहार नप अध्यक्ष छक्कू लाल वर्मा द्वारा आयोजन समिति को 25 हजार रुपए की आर्थिक साहायता दी गई। विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने कहा कि दबोह में युवा खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम होना चाहिए। वे जनता की स्टेडियम की मांग के बारे में मंत्री डॉ गोविंदसिह से कहेंगे। रामनारायण हिंडोलिया ने कहा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक खेल मैदान बनाए जाएंगे। दबोह में भी स्टेडियम बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
पहले दिन राजस्थान व मथुरा राका के बीच मैच खेला गया जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी की और 21 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी जिसके जवाब में मथुरा राका ने 12.3 ओवर में 1 विकेट खोकर अपनी जीत का लक्ष्य हांसिल किया। विजेता टीम मथुरा राका की ओर से गौरव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 05 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं मथुरा राका एकादश के कप्तान राका चतुर्वेदी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मथुरा राका एकादश की ओर से ऋषभ ने नॉट आउट रहकर 67 रन बनाए जिसमे 5 छक्के व 6 चौके शामिल रहे। मथुरा राका एकादश की ओर से मैन ऑफ द मैच ऋषभ बने, मैन ऑफ द मैच का खिताब जिया टेलेंट यूनिवर्स के डायरेक्टर डॉ.शहनवाज हुसैन द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर पार्षद सनाउल्ला खान, रियाज खान, जाबिर खान, पंकज शर्मा, दिलीप नायक मौजूद रहे। अंपायरिंग सुधीर चतुर्वेदी दिल्ली, इमरान खान फिरोजाबाद व अतुल सोंलकी दिल्ली ने की। कमेंट्री रजनीश पालीवाल, श्यामू राजोरिया, अनूप गुप्ता, रामू श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, गोविन्द सिंह कुशवाह द्वारा की गई। हजारों दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।

Home / Bhind / अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा राका ने राजस्थान को हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो