22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली खोली में गूंज रहे बाबा मोहनराम के जयकारे

धर्मशालाओं में चल रहे अखंड कीर्तन

2 min read
Google source verification

भिवाड़ी. काली खोली धाम में आस्था, भक्ति, शक्ति का संचार हो रहा है। तीन दिवसीय बाबा मोहनराम रक्षाबंधन मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु खोली वाले की अखंड ज्योत के दर्शन को पहुंच रहे हैं। दिन-रात मेला चल रहा है। पुलिस प्रशासन नाकों पर तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जा रहा है। चारों तरफ खोली वाले के भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भक्तजन पेट पलनियां करते हुए भी दर्शन को पहुंच रहे हैं।

कीर्तन से गूंज रहा खोली धाम

काली खोली धाम स्थित धर्मशालाओं में बाबा मोहनराम का गुणगान हो रहा है। भक्त मंडली झांझ, मदृंग, मजीरे और ढोलक की थाप पर बाबा मोहनराम के भजन गा रही हैं। अखंड कीर्तन चल रहे हैं। भक्तजन बाबा की जय जयकार कर रहे हैं। चारों तरफ भक्ति की शक्ति देखने को मिल रही है। भक्तों के गले से निकले भजनों के सुर आमजन एवं जातकों को सुकून दे रहे हैं। दर्शन को आने वाले भक्त भी धर्मशालाओं में जाकर भजनों का आनंद ले रहे हैं।

चल रहे भंडारे

दूर दराज से आने वाले भक्तों को काली खोली में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। भक्तों को प्रसाद खिलाने के लिए आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में भंडारे लगाए गए हैं। इसके साथ ही धर्मशालाओं में रुकने, ठहरने के लिए जरूरी साजो सामान उपलब्ध कराया गया है।

दौज पर उमड़ेगा हुजूम
मंगलवार मध्य रात्रि से दौज शुरू हो जाएगी। बाबा के भक्त दौज पर दर्शन का विशेष महत्व मानते हैं। इसलिए मंगलवार मध्य रात्रि से बुधवार मध्य रात्रि तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। मेले के दौरान लाखों भक्त दर्शन को आते हैं। साल की अन्य पूर्णिमा के बाद आने वाली दौज को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मेले के तीसरे दिन मंगलवार रात्रि से बुधवार रात्रि के लिए प्रशासन भी खासा सतर्क है। पूर्व में भी दौज के अवसर पर ही श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित बढ़ती हुई देखी गई है।