
भिवाड़ी. रीको के औद्योगिक भूखंड के लिए नौ जुलाई को जो नीलामी छूटी थी, उसमें बिचौलियों की साजिश उजागर हुई है। बिचौलियों ने बाजार में भूखंड के भाव ऊंचे उठाने के लिए ऊंची बोली लगाई। बोली बंद होने के बाद रीको ने एक महीने में पैसे जमा करने के लिए समय दिया तो बोलीदाता भाग खड़े हुए, इससे साबित होता है कि रीको के छोटे भूखंड को लेकर बाजार में बिचौलिए सक्रिय हैं, जो कि निवेशकों को बोली में रोककर, बाजार के माध्यम से ही भूखंड देने की साजिश रच रहे हैं।
साजिश हो से उठ गया पर्दा
छोटे भूखंड बड़ा मामला
माहौल बनाकर बनाई तेजी
एक्सपर्ट सलाह : इस तरह रुकेंगे ऊंचे भाव
छोटे भूखंड के लिए अमानत राशि को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 10 फीसदी करना चाहिए। साथ ही छोटे भूखंड ऑक्शन में एक-दो की जगह ज्यादा संख्या में लगाने चाहिए। जिससे मारामारी खत्म होगी। ऑक्शन में वही भाग लेंगे जो असल उद्यमी हैं। अभी तक अमानत राशि कम होने से बिचौलिए बेवजह नीलामी में भाग लेकर उद्योग क्षेत्र में भूखंड के भाव बढ़ा रहे हैं।
रीको उद्योग लगाने के लिए भूखंड देती है, ऑक्शन में कोई चालबाजी करता है तो अमानत राशि को जब्त कर लिया जाता है।
आदित्य शर्मा, यूनिट हेड, रीको
Published on:
21 Aug 2024 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
