भोपाल

एमपीपीएससी की इस साल 14 भर्ती परीक्षाएं, जानिए कितने अंकों की होगी निगेटिव मार्किंग

एमपीपीएससी ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी हैं। मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं होगी।

less than 1 minute read
Jan 18, 2023
आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं

भोपाल. एमपीपीएससी ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी हैं। मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं होगी। एमपी-पीएससी द्वारा जारी किए गए इस साल होने वाली परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुसार राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा से शुरुआत होगी. प्रस्तावित कैलेंडर में 2020 की राज्य सेवा के इंटरव्यू शामिल नहीं हैं.

इस परीक्षा की रूल बुक एमपीपीएससी ने जारी कर दी - 19 मार्च से राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा होगी। इसके बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से होगी। 30 अप्रैल को कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा होगी। इस परीक्षा की रूल बुक एमपीपीएससी ने जारी कर दी है।

पार्ट ए में मप्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान व कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज रहेगा- इसके तहत प्रश्नपत्र में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न 3-3 अंक का होगा। पेपर 450 नंबर का होगा। उम्मीदवारों को तीन घंटे में पूरा पेपर हल करना होगा। पेपर पार्ट ए और बी में होगा। इसके तहत पार्ट ए में मप्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान व कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज रहेगा।

पार्ट-बी कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा - परीक्षा में पार्ट ए के 50 प्रश्न होंगे, जो 150 नंबर के होंगे। पार्ट-बी कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट बी 300 नंबर का होगा। पेपर में एक नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

एमपी-पीएससी द्वारा जारी किए गए इस साल होने वाली परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुसार राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा से शुरुआत होगी. प्रस्तावित कैलेंडर में 2020 की राज्य सेवा के इंटरव्यू शामिल नहीं हैं.

Published on:
18 Jan 2023 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर