
हजारों शिक्षकों को समयमान पर सहमति, चौथी बार होने जा रहा प्रस्ताव में बदलाव
भोपाल. बीते ढाई वर्षों में सरकार द्वारा ये निर्धारण नहीं किया जा सका है कि, मध्य प्रदेश में शिक्षकों को क्रमोन्नति देनी है या फिर समय मान वेतनमान दिया जाए। इस संबंध में मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा चौथी बार प्रस्ताव में संशोधन करके एक बार फिर पटल पर रखने की तैयारी की जा रही है। वहीं, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच शिक्षकों में भी आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सरकार भी दबाव में नजर आती दिख रही है।
आपको बता दें कि, बीते ढाई वर्षों में इस मामले पर सिर्फ विचार विमर्श ही चल रहा है कि, 80 हजार पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ देना है या फिर उन्हें समयमान वेतनमान दिया जाना है। फिलहाल, लंबी चर्चाओं के बावजूद अब भी कुछ तय नहीं हो सका है। लेकिन एक सहमति बनी है कि, शिक्षकों को समयमान वेतनमान दिया जाएगा। सरकार द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय को निर्देशित किया गया है कि, समयमान वेतनमान के लिए प्रस्ताव तैयार करें। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये चौथी बार है जब इस संबंध में प्रस्ताव में संशोधन किया जा रहा है। इससे पहले भी तीन बार प्रस्ताव तैयार किये जा चुके हैं।
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 में शिक्षक संवर्ग में शामिल किए गए 80 हजार अध्यापकों को क्रमोन्नति का इंतजार है। इन सभी की नियुक्तियां वर्ष 2006 में की गई थीं। वर्ष 2018 में इनकी सेवा के 12 वर्ष पूरे हो जाते हैं। इसके आधार पर सभी शिक्षक क्रमोन्नति के अधिकारी हो जाते हैं।
यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो
Published on:
27 Jun 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
ट्रेंडिंग
