6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 अप्रेल से शुरू होगी प्रक्रिया, अब कक्षा-1 में प्रवेश के लिए बच्चे की 6 वर्ष उम्र जरूरी

प्रवेश के लिए 15 अप्रेल तक करा सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Mar 29, 2024

class_1_admission_age.jpg

सेंट्रल स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 अप्रेल से शुरू होगी प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालयों में एक अप्रेल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन ऑनलाइन जमा कराए जाएंगे। इसके संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निर्देश जारी किए हैं। शहर में पांच केन्द्रीय विद्यालय हैं। जिनमें करीब छह सौ सीटें हैं। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया एक अप्रेल से होगी जो 15 अप्रेल तक जारी रहेगी। प्रवेश की पहली सूची 19 अप्रेल को जारी होगी। दूसरी सूची 29 अप्रेल व तीसरी सूची 8 मई को आएगी। इसमें आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों का चयन भी किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कक्षाओं में रिक्तसीटों पर दाखिले के लिए अभी आवेदन होंगे। यह प्रक्रिया एक से दस अप्रेल तक चलेगी। इन कक्षाओं के प्रवेश की सूची 15 अप्रेल को जारी की जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों के प्रवेश से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश केवी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है।

भारतीय नागरिकों के बच्चे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। विदेशी नागरिकों के बच्चे जो किन्हीं कारणों से भारत में स्थित हैं, वे भी केवीएस प्रवेश 2024 के लिए पात्र हैं।

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम 6 वर्ष हो आयु

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम आयु से कम और अधिकतम आयु सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु अब 6 वर्ष कर दी गई है। अधिकतम आयु 8 वर्ष है। आयु की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है बशर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वर्ष में प्रवेश ले रहा हो। इसी प्रकार, कक्षा 12 में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम न हो।