26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबादी बिरयानी खिलाकर एमपी में चुनाव की जमीनी पकड़ मजबूत कर रही AIMIM

औवेसी के चेहरे के साथ हैदराबादी बिरयानी के साथ सदस्य बनाने की प्रक्रिया अभी से शुरूए 2023 के चुनावों की तैयारी में जुटी पार्टी

2 min read
Google source verification
aimim_election_stunt.jpg

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एमपी में एंट्री करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब यहां भी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गई है। 2023 के चुनाव से पहले अभी से उसने सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाना शुरू कर दिया है। इसका नजारा राजधानी भोपाल में भी नजर आ रहा है। यहां लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए ओबीसी के चेहरे के साथ हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी पेश की जा रही है। पुराने शहर में हैदराबादी बिरयानी की दावतें करा कर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है।

'कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है'
एआईएमआईएम के नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। बीजेपी को टक्कर देने के लिए एआईएमआई एम पर लोग भरोसा कर रहे हैं। हैदराबाद की दो चीजें बड़ी मशहूर हैं ओवैसी और बिरयानी। ऐसे में ओवैसी के चेहरे को आगे रख हैदराबाद बिरयानी की दावत कर लोगों को एआईएमआईएम से जोडऩे की कवायद की जा रही है। बिरयानी के साथ लोगों को चाय पार्टी पर बुलाकर समोसे खिलाकर भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। यह समोसा पार्टी उनके लिए है जो वेजेटेरियन हैं।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, इन 18 जिलों को मिलेगा ये लाभ

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर यहां होते हैं धन के दर्शन, प्रसाद में मिलते हैं आभूषण

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर मिली राहत, एमपी में सस्ता हुआ ईंधन, यहां इतने घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम

ये भी पढ़ें: अब पार्टी पर रखी जाएगी नजर, बीजेपी का 2.0 ऐप करेगा हर नेता की निगरानी

प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर नजर
ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है। ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर जैसे शहरों में एआईएमआईएम के दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने कई जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कांग्रेस के वोट काटे। खरगोन नगर पालिका चुनाव में ओवैसी की पार्टी के तीन पार्षद जीते थे। 1 वार्ड में हिंदू महिला कैंडिडेट ने भी जीत दर्ज कराई थी। ऐसे में ओवैसी की बढ़ती सक्रियता का असर 2023 के चुनाव पर पडऩा तय है।