
CORONA VACCINE :
भोपाल. टीकाकरण केंद्रों पर भीड़, चटख धूप के बीच कतार में घंटों खड़े रहने जैसी परेशानियों से दो-चार हुए बुजुर्गों की पीड़ा 'पत्रिकाÓ ने उजागर की तो गुरुवार को व्यवस्था में सुधार हो गया। बुजुर्ग टीका लगवाने पहुंचे तो टेंट के नीचे कुर्सियां लगी मिलीं। पत्रिका ने 'टीका हुआ बदइंतजामी का शिकार, बुजुर्ग कतारों में करते रहे इंतजारÓ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। गुरुवार को प्रदेशभर में सुधार देखने को मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। भोपाल के जेपी जिला अस्पताल में पुलिस भी जायजा लेने पहुंची। वहीं, टोकन सिस्टम लागू कर दिया गया, जिससे भीड़ जमा नहीं हुई और सोशल डिस्टेंसिंग रही।
- वैक्सीन से पहले रिलेक्सेशन
इंदौर. टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था बदल गई है। टीका लगवाने आए लोगों को टीकाकरण से पहले और बाद में वे सुविधाएं मिलीं जो पहले स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलती थीं। बुधवार को सबसे ज्यादा अव्यवस्था पीसी सेठी अस्पताल में थी, जहां गुरुवार को बुजुर्गों के लिए कुर्सी लगवाई गईं। अन्य केंद्रों पर भी सुविधाओं का ध्यान रखा गया।
- बढ़ाए टीकाकरण केंद्र
जबलपुर. टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इनकी संख्या बढ़ाई गई है। अब जिले में 21 टीकाकरण केंद्र हैं। इससे प्रमुख अस्पतालों में टीका लगाने के लिए उमड़ रही भीड़ बंट गई। बुजुर्गों को घंटों कतार में खड़े रहने से छुटकारा मिल गया है।
- टेंट के नीचे कुर्सियां
ग्वालियर. बुजुर्ग टीका लगवाने पहुंचे तो टीकाकरण केंद्रों पर टेंट के नीचे कुर्सियां लगी मिलीं। सबसे ज्यादा लोग मुरार जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां इंतजाम अच्छे मिले।
- व्यवस्थाएं हुई दुरुस्त तो मिली राहत
विदिशा. जहां बुधवार को कई बुजुर्ग घंटों इंतजार के बाद टीका लगवाए बिना निराश लौट गए थे, वहां गुरुवार को जिला अस्पताल में इंतजाम सुधर गए। यहां पंजीयन, सत्यापन और टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों की संख्या चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई। वहीं, अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी बुजुर्गों की मदद करते दिखे। मेडिकल कॉलेज में भी पंजीयन खिड़कियां दो से बढ़ाकर चार कर दी गईं। वहीं, मेडिकल कॉलेज में टीका लगवाने पहुंचे 98 वर्षीय रिटायर्ड एएसपी एसएस श्रीवास्तव का डॉक्टरों ने पुष्पमाला से स्वागत किया।
- कुर्सियों के बीच डिस्टेंस भी
मंदसौर. टीकाकरण केंद्रों पर कमरे के अंदर और बाहर कुर्सियां लगाई गईं। इनके बीच डिस्टेंस भी रखा गया। बुजुर्गों को गुरुवार को कतार और भीड़ से निजात मिली। जिला अस्पताल में एक संस्था की ओर से पेयजल और चाय की व्यवस्था भी की गई।
- सोशल डिस्टेंस और कुर्सी भी
राजगढ़. जिला चिकित्सालय में बुधवार को अफरा-तफरी थी। गुरुवार को व्यवस्था में सुधार हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जा रहा है। बुजुर्गों के लिए कुर्सियां भी रखी गईं।
Published on:
05 Mar 2021 05:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
