
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे उस समय मुश्किल में पड़ गए जब एक कॉलेज छात्रा ने उन पर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांगे। छात्रा ने दोनों के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी। हालांकि कटारे ने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने लड़की को फिरोती की रकम के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद आए लड़की के तीन वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया...।
राजधानी में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की छात्रा के एक वीडियो ने हलचल मचा दी थी। यह वीडियो हेमंत कटारे को दिखाया गया था। इसके बाद दो करोड़ मांगे गए थे। इस काम में छात्रा के दोस्त विक्रमजीत सिंह नामक युवक ने भी मदद की थी। वीडियो विधायक तक पहुंचा तब वे इस मामले में सक्रिय हुए।
MUST READ_
एक के बाद एक जारी हुए ऐसे VIDEO
हेमंत कटारे को रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली छात्रा ने पहले तो यह वीडियो जारी किया कि हेमंत कटारे ने उसके साथ यौन शौषण किया है। वीडियो में छात्रा खुद अपने साथ हुई ज्यादती का जिक्र कर रही है।
बाद में आया दूसरा वीडियो
इसके बाद थोड़ी देर बाद ही दूसरा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छात्रा यह कहते हुए वीडियो वायरल कर रही है कि यह तो एक मजाक था, मैं स्ट्रेस देना चाहती थी।
तीसरे वीडियो में छात्रा बोली- सॉरी
इसके बाद छात्रा के तीसरे वीडियो ने हलचल मचा दी। उसमें छात्रा ने विधायक से माफी मांगी है और कहा है कि देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है।
पुलिस ने किया ये खुलासा
इधर भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने चंद घंटे में ही पूरी गुत्थी सुलझा दी। पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मऊ की रहने वाली ठाकुर प्रिंशू सिंह अपने पिता की किडनी के इलाज के लिए पैसा एकत्र करना चाहती थी। इसलिए उसने अपने दोस्त विक्रमजीत सिंह के साथ यह षड्यंत्र रचा। पुलिस ने विक्रम जीत सिंह को भी आरोपी बनाया है, फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पांच लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाई छात्रा
इससे पहले, कांग्रेस विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे से दो करोड़ रुपए की ब्लैकमेल करने वाली युवती को बुधवार को भोपाल के रचना नगर से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
छात्रा ने हेमंत कटारे के साथ प्रेम प्रसंग बताने के लिए वाट्सअप पर भेजे संदेशों के स्क्रीन शॉट्स भी भेज हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पत्रिका इन संदेशों की पुष्टि नहीं करता है।
यह हैं वो स्क्रीन शॉट्स
कटारे की शिकायत पर पकड़ाई छात्रा
विधायक कटारे ने पुलिस को शिकायत की थी कि 17 जनवरी 2018 को उनके मोबाइल पर प्रिंशु सिंह नाम की एक युवती ने फोन नंबर (8435888125, 8839695331) से बलात्कार के झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कटारे का कहना कि दो दिन बाद 19 जनवरी को युवती के मोबाइल से बनाया गया रिकार्डेड वीडियो उनके पास आया। इसमें युवती उनके विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की बात कहते हुए राजनीतिक-निजी जीवन समाप्त करने की धमकी दे रही थी। कटारे ने दावा किया कि जब वीडियो कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच करने का प्रयास किया तब युवती ने एक विक्रमजीत सिंह नाम के युवक को मेरे पास भेजा। विक्रमजीत ने तकरीबन 2 करोड़ रुपए देने पर मामले को दबाने की बात कही। कटारे ने रकम देने से इंकार कर दिया। आखिर में 50 लाख रुपए में मामला दबाने के लिए आरोपियों की तरफ से कटारे को ऑफर दिया गया। कटारे ने पैसों की मांग की रिकार्डिंग पुलिस को सौंप मामला दर्ज कराया।
पांच लाख लेने आई, पुलिस ने दबोचा
सूत्रों की मानें तो कटारे ने बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरा घटनाक्रम बताया। अधिकारियों से चर्चा के बाद सुनियोजित तरीके से युवती से 25 लाख रुपए में सौदा हुआ। पांच लाख रुपए एडवांस के तौर पर देने का झांसा देकर युवती को एमपी नगर बुलाया गया।
चार माह पहले युवती से कटारे की मुलाकात
कटारे ने शिकायती आवेदन में बताया कि युवती से उसकी मुलाकात करीब चार माह पहले हुई थी। युवती इसके बाद उनसे तीन चार बार सार्वजनिक आयोजनों में मिली। लगातार आग्रह के चलते युवती से उन्होंने दो बार सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की मौजूदगी में भेंट हुई।
डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि विधायक के साथ ब्लैकमेल करने वाली युवती को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा-384, 388, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध में शामिल युवती के साथ की तलाश की जा रही है।
मैंने ही उसे एक्सपोज किया
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का कहना है कि उस लडक़ी को दो-तीन बार सार्वजनिक तौर पर मिला। वह खुद को पत्रकार बताती थीं। वो मेरी शादी तुड़वाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांग ब्लैकमेल करने लगी। मैंने ही पुलिस बुलाकर पांच लाख रुपए देकर उसे एक्सपोज किया।
Updated on:
02 Feb 2018 10:56 am
Published on:
25 Jan 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
