
भोपाल/श्योपुर. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि श्योपुर में हवाई पट्टी बनाए जाने को चर्चा हुई है। अगले चरण में छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने का काम होगा। इससे पहले उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन आवंटन करने और 200 करोड़ रुपए जारी करने के लिए उड्डयन मंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी जल्द ही जमीन और रुपए सेंक्शन करने की बात कही थी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया (jyotiraditya स scindia) ने कहा कि हवाई पट्टी 3 किलोमीटर की हो जिससे छोटे प्लेन उतर सकें। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो रही है। इसकी शुरूआत हम कुछ जिलों में करेंगे। प्रदेश में 424 फ्लाइट प्रतिवर्ष चलती थी अब 850 फ्लाइट चल रही हैं। हमने इसे दुगना कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम कूनो पालपुर में चीता जल्द से जल्द लाने के प्रयास कर रहे हैं। इससे पर्यटन की संभावना बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि आठ साल पहले श्योपुर में हवाई पट्टी प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हो सका है। साथ ही इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ का प्राकलन भी तैयार किया गया था। इसलिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से इस को लेकर सवाल किया गया था।
निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने आए सिंधिया
सिंधिया रविवार को दो विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। श्योपुर में पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान की बिटिया के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए और पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के यहां विवाह समारोह में शामिल हुए।
Published on:
22 Nov 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
