31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, भोपाल में हुई बूंदाबांदी

तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवाएं चलने से सर्दी का कहर बढ़ता नजर आ रहा है.

less than 1 minute read
Google source verification
barish_alert_1.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मंगलवार को जहां हवाओं के कारण मौसमी में ठंडक बढ़ गई थी, वहीं बुधवार अलसुबह बूंदाबांदी होने के साथ ही सूर्य बदलों की ओट में छुपा रहा, इस कारण दिन की शुरूआत भी लेट हुई, क्योंकि ठंडक बढऩे के कारण लोगों को दिनचर्या के कार्य करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी सा मौसम था, लेकिन अब मौसम का रूख पलट गया है।


नहीं निकली धूप, गर्म कपड़ों से ढके नजर आ रहे लोग
अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण लोग गर्म कपड़ों से ढके नजर आ रहे हैं, जो लोग अब तक बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकल जाते थे, उन्हें भी बुधवार को सिर से पैर तक गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना पड़ा, वहीं सूर्य नहीं निकलने के कारण काफी देर तक मौसम में ठंडक छाई रही।

15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा
भोपाल में तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवाएं चलने से सर्दी का कहर बढ़ता नजर आ रहा है, बुधवार को सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी।

जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव के कारण एमपी में बादल और बारिश की संभावना काफी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई संभागों में बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और ग्वालियर, चंबल संभागों में रह सकता है। इसी के साथ तेज आंधी और ओले भी गिर सकते हैं।