
बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आज से, लेकिन कमेटी फीस ही तय नहीं कर पाई
भोपाल. बीएड कॉलेजों में मंगलवार से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन इस बीच कॉलेजों की फीस तय नहीं हो पाई है। बीएड कॉलेज संचालकों ने फीस बढ़ाने के लिए प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति को आवेदन किया है। संचालकों ने कमेटी से फीस 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार तक करने की मांग की है। यदि फीस बढ़ती है तो विद्यार्थी को एडमिशन के बाद बढ़ी हुई फीस जमा करनी होगी। हालांकि कमेटी कॉलेज का ब्योरा देखने के बाद ही फीस तय करती है।
500 आवेदन मिले
इस साल फीस कमेटी को उच्च शिक्षा सहित कई अन्य कॉलेजों की फीस तय करनी है। अंतिम तारीख तक कमेटी को प्रदेश के 900 कॉलेजों की फीस तय करने का प्रस्ताव मिला है। इसमें सबसे अधिक संख्या उच्च शिक्षा विभाग से बीएड कोर्स संचालित करने वाले 500 कालेजों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 40 नामी कॉलेज फीस बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ ने फीस कम करने एवं कुछ नहीं यथावत करने के लिए भी आवेदन किया है।
एडमिशन में आया सुधार
फीस कमेटी के अधिकारियों के मुताबिक 5 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में बीएड कॉलेज संचालकों ने फीस बढ़ाने की मांग की है। दरअसल, साल 2014 में बीएड कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश देने की व्यवस्था की गई एवं कोर्स भी एक साल से बढ़ाकर दो साल का कर दिया गया। काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश करने की मांग कॉलेज संचालकों द्वारा की गई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने साल 2018 में एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्था खत्म करते हुए काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश की व्यवस्था कर दी है। इसके बाद बीएड कॉलेजों के एडमिशन की स्थिति में सुधार आया है। पिछले वर्ष कई कालेजों को सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।
ऑनलाइन ही होगा सत्यापन
ऑनलाइन ई-प्रवेश के तहत यूजी फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए योग्यता धारी उम्मीदवार का डाटा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से सत्यापित आवेदकों को सत्यापन दिया प्रवेश के लिए कॉलेजों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नियम के अनुसार उन्हें किसी भी कॉलेज से दस्तावेजों का सत्यापन कराने की अनुमति होगी।
Published on:
04 Aug 2020 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
