30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर दो DSP हटाए गए, 3 थाना इन्चार्ज सस्पेंड

पढ़े भोपाल गैंग रेप मामले में शुक्रवार सुबह से अब तक की लेटेस्ट अपडेट

4 min read
Google source verification
Bhopal Gang Rape, Gang Rape Case, Habibganj Student, Gang Rape In Bhopal

Bhopal Gang Rape, Gang Rape Case, Habibganj Student, Gang Rape In Bhopal

भोपाल। सीएम से बैठक के बाद पुलिस विभाग में उस वक्त हलचल मच गई, जब लापरवाही बरतने वाले एक के बाद एक पुलिस अधिकारी और और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस की लापारवाही सिर्फ यही नहीं थी कि पीडि़ता की एफआईआर दर्ज नहीं की। बल्कि पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में भी लापरवाही बरती। नतीजा बेगुनाह भी पुलिस की हिरासत में 24 घंटे तक रहा। यह एक मामला नहीं है जब पुलिस ने बेगुनाह को आरोपी बना दिया। दो दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें दो भाईयों ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें झूठे आरोप में फंसाया गया। पढ़ें पुलिस की लापरवाही का ये सच...

* गैंग रेप मामले में चौथे आरोपी के बारे में मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने आनन फानन में निर्दोष को आरोपी बनाया।
* राजेश राजपूत नामक व्यक्ति घटना की रात को शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे को लेकर गया नलखेड़ा गया था।
* रात 1.30 बजे वह लोग भोपाल पहुंचे थे।
* टोल टैक्स बेरियर के सीसीटीवी कैमरे में भी उसका वाहन साफ नजर आ रहा है।
* पुलिस ने इस संदिग्ध आरोपी को 24 घंटे थाने में रखा और पूछताछ के दौरान बेहरहमी से उसकी पिटाई की।
* राजेश राजपूत के भाई प्रेम राजपूत ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह उसे झूठे आरोप में पकड़ लिया है।
* अब पोल खुली तो जीआरपी और हबीबगंज थाना पुलिस इस मामले में टालमटोली करती नजर आई।
* पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को धोखे में रखकर मामला दर्ज किया।

पढ़ें Latest Update

* मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद तीन थानों के टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
* एक एसई को कल ही सस्पेंड कर दिया गया था।
* निलंबन की गाज एक सीएसपी पर भी गिरी है।
* प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए तीन थानों के टाआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
* एस एसआई को कल ही सस्पेंड किया जा चुका है। जीआरपी थाना प्रभारी मोहित सक्सेना के निलंबन के साथ ही हबीबगंज टीआई भूपेंद्र सिंह और एमपी नगर संजय सिंह बैस को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
* निलंबन की गाज सीएसपी कुलवंत सिंह पर भी गिरी, उन्हें पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है।

पढ़ें गैंग रेप मामले में शुक्रवार सुबह से दोपहर 4 बजे तक की लेटेस्ट अपडेट

1. * सुबह 10.30 कांग्रेस ने हबीबगंज थाने पर किया घेराव।
2. * जीआरपी की एक और लापरवाही का खुलासा, बेगुनाह को बनाया दिया आरोपी।
3. * सीएम ने बुलाई आपात बैठक।
4 * सीएम की सख्ती के बाद दोपहर 3 बजे तक लापरवाही बरतने और खाकी को शर्मसार करने वालों पर कार्रवाई।

* 10.30 काली पट्टी बांधे पहुंचे कांग्रेसी

सुबह 10.30 बजे कांग्रेसी हबीबगंज जीआरपी थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया। यहां उन्होंने पुलिस और कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्य सरकार के खिलाफ भी अपना विरोध प्रदर्शित किया। काली पट्टियां सिर पर बांधे थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों ने थाने के टीआई को तुरंत हटाने की मांग की।

आपको बता दें कि घेरवा करने पहुंचे कांग्रेसियों में पूर्व महापौर विभा पटेल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान, कैलाश मिश्रा के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं। ये सभी थाने के दरवाजे के बाहर ही बैठ गए हैं।

पुलिस से हुई झड़प

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना मिली है। हालांकि परिस्थितयों पर जल्द ही काबू पा लिया गया है।

गेट के बाहर बैठे कांग्रेसी, जीआरपी ने दरवाजा किया बंद

सुबह 10.30 बजे हबीबगंज जीआरपी थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों ने पुलिस, सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की। वे टीआई के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते रहे और उन्हें हटाने की मांग करते रहे। इस बीच पुलिस और कांग्रेस के बीच झड़प भी हुई। कांग्रेसी थाने के दरवाजे के बाहर ही बैठ गए और नारेबाजी करते रहे। इस बीच पुलिस इतनी परेशान दिखी कि 11.30 बजे पुलिस ने थाने का गेट बंद कर लिया।

10.45 : आरोपियों को लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए रवाना हूई GRP

जीआरपी पुलिस सुबह 10.45 बजे आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर रवाना हो गई है। वहीं आगे मामले की जांच जारी है।

12.40 : इस खुलासे के बाद अब तक तस्वीर इतनी ही साफ हो पाई है कि जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक राजू पर अब भी असमंजस बरकरार है कि वह आरोपी है या नहीं। वहीं चौथा आरोपी अब तक फरार है।

2.00 : तीन थानों के टीआई सस्पेंड, इन पर भी गिरी गाज

* सीएम की सख्ती के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले तीनों थानों के टीआई, एक एसआई और सीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया, डीजीपी शुक्ला ने शाम तक अन्य और पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई का संकेत दिया है।
* मामले में हाईलेवल कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

4.00 : गैंगरेप मामले में 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया है।

* कॉन्फ्रेंस में आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउसकरे मीडिया को पूरे मामले में हुई कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।

* उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाहियों को उनकी भूमिका के अनुसार दंडित किया जाएगा।
* आईजी लॉ एंउ ऑर्डर मकरंद देउसकर ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
* फरार एक आरोपी की जल्द गिरफ्तार ी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
* सीएम के निर्देश के बाद मामले में लापरवाही पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader