19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसान नहीं है स्मार्ट सिटी बनने की राह!

शुक्रवार को नगर परिषद हॉल में भोपाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने और पहले 20 शहरों की सूची में जगह बनाने के लिए अब तक की तैयारियों पर प्रजेंटेशन दिया गया।

2 min read
Google source verification
भोपाल।
नगर निगम दावा कर रहा है कि भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उसकी तैयारियां मुकम्मल हैं लेकिन शुक्रवार को इंडियन स्कूल ऑफ विजन के डायरेक्टर एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार के सलाहकार ओपी अग्रवाल ने निगम की प्लानिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। अग्रवाल ने कहा कि ये प्लानिंग आपको स्मार्ट सिटी की रेस में तो शामिल करवा देगी लेकिन समस्याएं जस की तस रहेंगी। इसलिए आने वाले समय का अनुमान लगाकर प्लानिंग करें। अग्रवाल ने खुद भी पब्लिक कंसलटेंसी कर कुछ बिंदु तैयार किए।


शुक्रवार को नगर परिषद हॉल में भोपाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने और पहले 20 शहरों की सूची में जगह बनाने के लिए अब तक की तैयारियों पर प्रजेंटेशन दिया गया। इसका मकसद ये जानना था कि स्मार्ट सिटी के लिए किस मॉडल को लोगों ने सबसे ज्यादा तरजीह दी है। बैठक में बताया गया कि पोर्टल पर मिले 77288 सुझावों में से ज्यादातर रिडेवलपमेंट के हैं। निगम ने इसी योजना को तय किया है। इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त तेजस्वी नायक सहित एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट से बीएस यादव, केसी जैन, क्रेडाई के वासिक हुसैन, मनोज सिंह मीक सहित शहर के अनेक बुद्धिजीवी मौजूद थे।


स्मार्ट डीपीआर के लिए दिए ये टिप्स

0 शहर की मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता पर गौर करें।

0 लोगों से राय लेकर आईटी, फूड, एजुकेशन, टूरिज्म या फिर स्पोट्र्स इंडस्ट्री में से एक को चुनें और काम करें।

0 इससे रोजगार के अवसर और प्रतिभाएं पैदा होंगी और 20 साल बाद भोपाल किसी एक क्षेत्र के लिए पहचाना जाएगा।


ये है निगम की योजना

रिडेवलपमेंट मॉडल के तहत 300 एकड़ के किसी एक क्षेत्र को चुना जाएगा। हालांकि कौन-सा इलाका होगा, यह अभी तय नहीं है। भविष्य में इस प्रोजेक्ट से 6 हजार करोड़ का रेवेन्यू रिटर्न मिलेगा। इसकी मदद से पैन सिटी कॉन्सेप्ट अपनाएंगे। इसमें पूरे शहर में सीवेज, वॉटर सप्लाई, परिवहन जैसी किसी एक या दो सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़ कार्यालय

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग