शुक्रवार को नगर परिषद हॉल में भोपाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने और पहले 20 शहरों की सूची में जगह बनाने के लिए अब तक की तैयारियों पर प्रजेंटेशन दिया गया। इसका मकसद ये जानना था कि स्मार्ट सिटी के लिए किस मॉडल को लोगों ने सबसे ज्यादा तरजीह दी है। बैठक में बताया गया कि पोर्टल पर मिले 77288 सुझावों में से ज्यादातर रिडेवलपमेंट के हैं। निगम ने इसी योजना को तय किया है। इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त तेजस्वी नायक सहित एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट से बीएस यादव, केसी जैन, क्रेडाई के वासिक हुसैन, मनोज सिंह मीक सहित शहर के अनेक बुद्धिजीवी मौजूद थे।