19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहर पीने वाले किसान की हालत नाजुक

कर्ज के बोझ से परेशान होकर कीटनाशक पीने वाले रेहटी के भड़कुल गांव के किसान की हालत में सुधार नहीं आया है। दूसरे दिन भी उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। इलाज कर रही टीम के मुताबिक अभी 48 घंटे स्थिति क्रिटिकल रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
होशंगाबाद-
करीब दस लाख के कर्ज के बोझ से परेशान होकर कीटनाशक पीने वाले रेहटी के भड़कुल गांव के किसान मोहित सिंह राजपूत (29) की हालत में सुधार नहीं आया है। नर्मदा अस्पताल में दूसरे दिन भी उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। इलाज कर रही चिकित्सकों की टीम के मुताबिक अभी 48 घंटे स्थिति क्रिटिकल रहेगी। मोहित का हालचाल जानने रेहटी, नसरुल्लागंज से रिश्तेदार-परिचित शुक्रवार को दिनभर अस्पताल में आते रहे। मोहित के परिवार से मिलने किसान हित रक्षा मंच के संयोजक मनीष दुबे भी पहुंचे। रेहटी और होशंगाबाद के किसी भी अधिकारी ने मोहित की सुध नहीं ली। सिर्फ देहात पुलिस ने आकर चचेरे भाई संजेश के बयान लिए हैं।

तहसीलदार ने घरेलू विवाद बताई वजह: रेहटी के तहसीलदार राजेंद्र जैन का कहना है कि किसान मोहित ने फसल खराब होने व कर्ज के बोझ तले जहर नहीं खाया है, बल्कि घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद है। पटवारी को गांव व घर भेजकर रिपोर्ट बुलाई है। इधर, मोहित के पिता कृष्ण गोपाल राजपूत, चचेरे भाई संजेश राजपूत ने बताया कि 12वीं तक पढ़े मोहित का ढाई माह का बेटा है। छोटी बहन आरती की सगाई हाल ही में हुई है। पत्नी मोनिका से उसका कोई विवाद नहीं है। बेटे के इस कदम से मां विद्याबाई का भी बुरा हाल है। मोहित के बड़े पिता मंगलसिंह की 23 सितंबर को खेत में ही हार्ट अटैक से मौत के बाद से परिवार पहले से ही गमगीन है।

इसलिए पीया कीटनाशक

मोहित के चचेरे भाई संजेश का कहना है कि मोहित ने 23 एकड़ में सोयाबीन फसल ली थी। इसमें तीन बोरा ही निकला। सोयाबीन बखरकर 4 एकड़ में बोई मूंग भी नहीं निकली। हार्वेस्टर से कटाई में ही उसके 23 हजार रुपए खर्च हो गए।


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़ कार्यालय

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग