तहसीलदार ने घरेलू विवाद बताई वजह: रेहटी के तहसीलदार राजेंद्र जैन का कहना है कि किसान मोहित ने फसल खराब होने व कर्ज के बोझ तले जहर नहीं खाया है, बल्कि घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद है। पटवारी को गांव व घर भेजकर रिपोर्ट बुलाई है। इधर, मोहित के पिता कृष्ण गोपाल राजपूत, चचेरे भाई संजेश राजपूत ने बताया कि 12वीं तक पढ़े मोहित का ढाई माह का बेटा है। छोटी बहन आरती की सगाई हाल ही में हुई है। पत्नी मोनिका से उसका कोई विवाद नहीं है। बेटे के इस कदम से मां विद्याबाई का भी बुरा हाल है। मोहित के बड़े पिता मंगलसिंह की 23 सितंबर को खेत में ही हार्ट अटैक से मौत के बाद से परिवार पहले से ही गमगीन है।