मुख्य रोड पर एक विशाल होर्डिंग लगाया गया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा, सीएम मोहन यादव सहित अनेक नेताओं की फोटो है। इस होर्डिंग में लोगों का अभिनंदन करते हुए लिखा है— जय सनातन, तय सनातन। सनातन की प्रचंड जीत पर जन जन का अभिनंदन। काउंटिंग और रिजल्ट घोषित होने के पहले ही टांग दिए गए इस होर्डिंग की शहरभर में खूब चर्चा हो रही है।
प्रदेशभर में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) की मतगणना (Counting of Votes) की तैयारियां चल रहीं हैं। 4 जून को पूरे प्रदेश में एक साथ वोटों की काउंटिंग चालू होगी। राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुरानी सेंट्रल जेल (Central Jail) में काउंटिंग होगी। शाम तक प्रदेश की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव का परिणाम Lok Sabha Election Result 2024 आने की उम्मीद है।