
actress arshi khan
भोपाल। बॉलीवुड के दंबग अभिनेता सलमान खान की चहेती बिग बॉस कंटस्टेंट रह चुकी अर्शी खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। इन दिनों अर्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ दिन पहले बनाया गया था इस वीडियो को देखकर आप अर्शी को पहचान भी नहीं पाएंगे। बिग बॉस सीजन 11 के घर में नित नए ड्रामे करने वाली अर्शी के मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोस का कहना है कि वह शुरू से ही ड्रामेाबाज है। अर्शी से उनकी मुलाकात साल 2013 में जब वह बहुत ही शर्मिली थीं और मुझे उन्हें बोल्ड होने के लिए समझना पड़ा। बता दें कि बता दें कि अर्शी भोपाल शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कंपनी के साथ जुड़ गई। यहां से उसकी एक्टिंग की शुरुआत हुई और स्टेज शो से सुर्खियां बटौरने लगी। बीते दिनों से यह मॉडल बिग बॉस-11 में अपनी अदाओं व अपनी अश्लील तस्वीरों के कारण भी अक्सर चर्चाओं में रही हैं।
ये रहा लीक हुआ MMS वीडियो
गलती से लीक हुआ MMS
अर्शी खान आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड वीडियोज़ के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर अर्शी खान के हॉट वीडियोज़ की भरमार भी है। अर्शी खान को लेकर इसी साल तब सनसनी फैल गई थी जब ये खबर आई कि इंटरनेट पर उनका एमएमएस लीक हो गया है। इस एमएमएस में अर्शी बेहद कामुक अंदाज में डांस कर रही हैं। बताया जाता है कि अर्शी खान ने खुद इस एमएमएस को लीक किया था। ये हॉट वीडियो कुछ समय में वायरल हो गया है और अर्शी को ट्रोल किया गया था। इस वायरल वीडियो पर अर्शी ने ऐसी बात कह दी थी जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अर्शी ने ट्रोल होने पर कहा था कि - 'एक्ट्रेस न्यूड सीन करती हैं तो वो भी वायरल हो जाते हैं।'
पहनती थीं बोल्ड कपड़े
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में अर्शी खान एक ऐसी महिला जो सबसे ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनती थीं। घर में अर्शी शुरू से ही हितेन तेजवानी पर डोरे डाल रही थीं लेकिन वो उनको भाव नहीं दे रहे। पता नहीं अर्शी हकीकत में हितेन पर फिदा हो गई थीं या फिर फुटेज पाने के लिए ऐसा कर रही हैं। वैसे ज्यादातर लोगों की नजर में अर्शी घर में हितेन के साथ भी ड्रामा ही कर रही थीं। बिग बॉस के घर में आकाश डडलानी और सपना चौधरी ने मिलकर अर्शी को पुणे केस के बारे में कमेंट किया था। जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं।
अब इस शो में दिखेंगी
बिगबॉस के खत्म होने के बाद अर्शी जल्द ही बॉलीवुड में डेूब्यू करने वाली हैं। कुछ समय पहले ही अर्शी के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज ने ट्वीट करते हुए बताया, ''अर्शी खान ने मशहूर अभिनेता प्रभास के साथ एक बड़ी फिल्म का प्रोजेक्ट साइन किया है.'' इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान, कलर्स टीवी और बिग बॉस का शुक्रिया भी अदा किया है। इसके अलावा अर्शी के हाथ एक और बड़ा रिएलिटी शो लग गया है। अर्शी ब्रिटिश संस्करण 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भी नज़र आने वाली हैं।
अर्शी ने इस बारे में बताया, "यह शो अधिक मजेदार और बेहतरीन अनुभव होगा. मैं 'बिग बॉस' के बाद महसूस करती हूं कि अब मैं 'बिग ब्रदर' के लिए भी तैयार हूं। मैंने इस बात का जोड़-घटाव कर लिया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।"उन्होंने कहा, "इस वजह से मुझे लगता है कि मैं 'बिग ब्रदर्स' में अजनबियों के साथ वक्त बिताकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं." मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी स्विमिंग और जिम की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। सुनने में यह भी आया है कि अर्शी को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी सम्पर्क किया गया है।
की थी न्यूड होने की घोषणा
-भोपाल की एक्ट्रेस और Hot मॉडल अर्शी खान अक्सर ही विवादों में रहती है।
-पिछले साल ही पुणे की फाइव स्टार होटल में देह व्यापार के मामले में पड़ी रेड में भी वह पकड़ा चुकी है।
-इससे पहले वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर सुर्खियों में आ गई थी।
-इतना ही नहीं उसने क्रिकेट टीम की जीत पर न्यूड होने की भी घोषणा की थी। उसने इसका वीडियो भी जारी किया था।
जबरदस्त है अर्शी की फैन फॉलोइंग
साल 2017 की गूगल ट्रेंड लिस्ट में अर्शी खान सनी लियोनी के बाद दूसरे नंबर पर थीं। गूगल पर अगर एंटरटेनमेंट पर्सन में सबसे ज्यादा किसी को सर्च किया गया है, तो वो अर्शी खान थीं। जिसके बाद तीसरे नंबर पर सपना चौधरी का नाम है। हालांकि वो रियलिटी शो से आउट हो चुकी हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब बहुत ज्यादा है। इसके बाद टॉप-10 लिस्ट में, शिल्पा शिंदे 7वे नंबर पर हैं और बिंदगी कालरा 8वें नंबर हैं। यानी पॉपुलैरिटी के मामले में अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को भी पछाड़ दिया है।
Published on:
31 Jan 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
