scriptशुरु हुई बीयू की परीक्षाएं, डाउनलोड करें अपने विषय के प्रश्नपत्र, इन 5 बातों का रखें ध्यान | BU Openbook exam system: Download your subject paper today | Patrika News
भोपाल

शुरु हुई बीयू की परीक्षाएं, डाउनलोड करें अपने विषय के प्रश्नपत्र, इन 5 बातों का रखें ध्यान

– ओपनबुक परीक्षा प्रणाली से हो रही परीक्षा…- उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए हैं केवल 6 दिन…

भोपालSep 10, 2020 / 11:25 am

Ashtha Awasthi

college-exam.jpg

BU Openbook exam

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीयू (बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी) में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो रही हैं। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के चलते ओपनबुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षाएं हो रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए www.bubhopal.ac.in की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे संबंधित सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र वोड कर दिए गए हैं। जिसके बाद सभी स्टूडेंट ओपनबुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षा दे सकते हैं।

du-sol-exam-660-1.jpg

6 दिन में जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका

परीक्षा देने वाले रेगुलर और प्राइवेट सभी स्टूडेंट्स आज ही प्रश्नपत्र डाउनलोड करके उत्तरपुस्तिका तैयार करना शुरू कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टूडेंट के पास उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए केवल 6 दिन ही हैं। 15 और 16 सितंबर को सभी स्टूडेंट को उत्तरपुस्तिकाएं जमा करनी होंगी।

बता दें कि इस बार हर विषय का एक ही प्रश्नपत्र होगा। उत्तरपुस्तिका जमा करने ब्लॉक स्तर पर कॉलेजों और हायर सेकंडरी स्कूलों को कलेक्शन सेंटर बनाया है। स्टूडेंट के द्वारा उत्तरपुस्तिका में हर खंड का उत्तर नए पेज से लिखते हुए प्रश्नपत्र हल करना होगा।

ध्यान रखनी होंगी ये बातें

– स्टूडेंट प्रवेश पत्र एसआईएस आईडी से अपलोड कर प्रिंट कर सकेंगे।
– पहले पेज पर प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी और फ्रंट पेज में मांगी गई जानकारी देना होगी।
– उत्तरपुस्तिका ए फोर साइज के 16 पेजों की होगी।
– पहले पेज पर बीयू से निर्धारित फ्रंट पेज लगाया जा सकेगा।
– स्टूडेंट कलेक्शन सेंटर पर पर्ची ले सकेंगे।
– स्टूडेंट डाक से भी उत्तरपुस्तिका जमा कर सकेंगे।

Home / Bhopal / शुरु हुई बीयू की परीक्षाएं, डाउनलोड करें अपने विषय के प्रश्नपत्र, इन 5 बातों का रखें ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो