scriptChildren will become partners in women's safety, respect and equality | महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान और समानता में सहभागी बनेंगे बच्चे | Patrika News

महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान और समानता में सहभागी बनेंगे बच्चे

locationभोपालPublished: Apr 20, 2023 08:34:00 pm

- सकारात्मक मर्दानगी का पाठ पढ़ेंगे नौनिहाल, पुरुष प्रधान मानसिकता दूर करने में बनेंगे मददगार
- समाजिक बुराइयों दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा को सिरे से नकारने के लिए होंगे तैयार
- नए शिक्षण सत्र में प्रदेश के 9306 स्कूलों में लगेगी एक घंटे की विशेष कक्षा

school_childrens.png

भोपाल@मनीष कुशवाह
प्रदेश में अब हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी 'सकारात्मक मर्दानगी' का पाठ पढ़ेंगे। इससे समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ ही पुरुष प्रधान मानसिकता को खत्म करने में सहायता मिलेगी। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग और यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) की मध्यप्रदेश इकाई ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए एजुकेशन मॉड्यूल 'उज्जवलÓ तैयार किया है। इसमें 18 अलग-अलग विषयों पर न केवल शिक्षण सामग्री तैयार की है, बल्कि इसमें करवाई जाने वाली एक्टिविटी को भी बताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.