22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है Ghibli ट्रेंड? सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह ने शेयर की तस्वीर

Ghibli Trend : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस Ghibli ट्रेंड से खुद को बचा नहीं पाए। सीएम मोहन ने एक्स पर अपनी ऑरिजनल इमेज को Ghibli स्टाइल इमेज में बदलकर पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification
CM Mohan Yadav and Shivraj Singh Chouhan follow Ghibli trend

CM Mohan Yadav and Shivraj Singh Chouhan follow Ghibli trend

Ghibli Trend : सोशल मीडिया पर इस समय Ghibli स्टाइल का इमेज सेंसेशन बना हुआ है। हर कोई इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) भी इस Ghibli ट्रेंड से खुद को बचा नहीं पाए। सीएम मोहन ने एक्स पर अपनी ऑरिजनल इमेज को Ghibli स्टाइल इमेज में बदलकर पोस्ट किया है। सीएम मोहन के अलावा एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी Ghibli इमेज शेयर कर बता दिया है कि वे भी सोशल मीडिया के ट्रेंड को जरूरत लगे तो फॉलो कर ही लेते हैं।

ये भी पढें - एमपी की 3 बेटियां पीएम मोदी के सामने संसद भवन में देंगी स्पीच

क्या है #Ghibli

बता दें कि ओपन एआई के चैटजीपीटी 4O में झिबली(Ghibli) स्टाइल की इमेज जेनरेशन फीचर की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं।

सीएम मोहन ने फॉलो किया Ghibli ट्रेंड

शिवराज सिंह चौहान का Ghibli स्टाइल

एमपी के पूर्व सीएम व वर्तमान केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना Ghibli इमेज शेयर करते हुए लिखा कि, 'बिहार के दरभंगा में Ghibli जादू को अपनाते हुए। मखाना किसानों के साथ तालाब में खड़े होकर बीज बोना परंपरा और कलात्मकता का एक अद्भुत मिश्रण है।