
CM Mohan Yadav announced to make Bina a district after the report of the Delimitation Commission
CM Mohan Yadav announced to make Bina a district after the report of the Delimitation Commission मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बहुप्रतीक्षित बीना दौरा आखिरकार हो ही गया। सोमवार को वे बीना पहुंचे और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर किए। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीना को अनेक सौगातें दीं। जिस सबसे बड़े तोहफे की बीनावासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसके बारे में भी अहम घोषणा की। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में बीना को जिला बनाने का स्पष्ट आश्वासन दिया।
मध्यप्रदेश में जल्द ही एक नया जिला अस्तित्व में आ जाएगा। सागर जिले की बीना तहसील जिला मुख्यालय बन जाएगी। सीएम मोहन यादव ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में इस संबंध में स्पष्ट बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिसीमन आयोग गठित कर दिया है। इसकी रिपोर्ट आते ही बीना को जिला बना देंगे।
CM डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। योजना की 16 वीं किस्त Ladli Behna Yojana Installment का लाभ प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा। सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 55 लाख लाभार्थियों को भी 332.43 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीना को आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने करीब 215 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
Updated on:
09 Sept 2024 07:33 pm
Published on:
09 Sept 2024 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
