मध्यप्रदेश में जल्द ही एक नया जिला अस्तित्व में आ जाएगा। सागर जिले की बीना तहसील जिला मुख्यालय बन जाएगी। सीएम मोहन यादव ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में इस संबंध में स्पष्ट बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिसीमन आयोग गठित कर दिया है। इसकी रिपोर्ट आते ही बीना को जिला बना देंगे।
CM डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। योजना की 16 वीं किस्त Ladli Behna Yojana Installment का लाभ प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा। सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 55 लाख लाभार्थियों को भी 332.43 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीना को आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने करीब 215 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
यह भी पढ़ें : एमपी में तहसीलों में बड़ा बदलाव, जमीन और नामांतरण में आनेवाली झंझट होगी खत्म
सीएम डॉ. मोहन यादव की अहम घोषणाएं
- बीना के सभी वंचित गांवों को बीना नदी परियोजना में शामिल किया जाएगा।
- बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा।
- बीना में आईटीआई खोली जाएगी
- खिमलासा को तहसील बनाया जाएगा
- मंडी बामोरा को नगर परिषद बनाया जाएगा
- एरण उत्सव अब संस्कृति मंत्रालय आयोजित करेगा
- बीना में 30 करोड़ से 100 बिस्तर का अस्पताल बनेगा