
50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal
50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। नए एयरपोर्ट चालू किए जा रहे हैं, पुराने एयरपोर्ट में सुविधाएं और फ्लाइट बढ़ाई जा रहीं हैं। रीवा में नए एयरपोर्ट के साथ ही हाल ही में ग्वालियर के एयरपोर्ट को बढ़ाया गया है। जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार का काम तो अभी भी चल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल एमपी की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का है जिसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में तेजी से डेवलप किया जा रहा है।
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रुप में अपग्रेड किया जा रहा है। अब यहां से सीधे सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइट शुरू होनेवाली हैं जिनके लिए नोटिफिकेशन भी हो चुका है।
राजा भोज विमानतल Raja Bhoj Airport Bhopal से अब सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे हवाई सेवा का संचालित की जाएगी। इतना ही नहीं, यहां से अब देश विदेश के लिए रोज 50 फ्लाइट उड़ेंगी। फ्लाइट की संख्या 1 अक्टूबर से बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार 1 अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। एयरलाइंस कंपनियों को भी इस संबंध में बता दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर विस्तारा, अकासा एयर, स्पाइसजेट, गो इंडिगो, एलायंस एयर, इंडिया वन एयर, स्टार एयर, फ्लायबिग आदि एयरलाइंस को स्लॉट बुक करने के लिए सूचित कर दिया गया है।
प्रबंधन के अनुसार भोज एयरपोर्ट पर 24 घंटे हवाई सेवा शुरू होने से यात्री आकर्षित होंगे। विमानों की नाइट पार्किंग की निशुल्क सुविधा मिलेंगी।
Published on:
08 Sept 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
