8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यहां अक्टूबर से रोज उड़ेंगी 50 फ्लाइट

50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रुप में अपग्रेड किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal

50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal

50 flights will fly daily from Bhopal airport from October 2024 Raja Bhoj Airport Bhopal मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। नए एयरपोर्ट चालू किए जा रहे हैं, पुराने एयरपोर्ट में सुविधाएं और फ्लाइट बढ़ाई जा रहीं हैं। रीवा में नए एयरपोर्ट के साथ ही हाल ही में ग्वालियर के एयरपोर्ट को बढ़ाया गया है। जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार का काम तो अभी भी चल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल एमपी की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का है जिसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में तेजी से डेवलप किया जा रहा है।

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रुप में अपग्रेड किया जा रहा है। अब यहां से सीधे सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइट शुरू होनेवाली हैं जिनके लिए नोटिफिकेशन भी हो चुका है।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ

यह भी पढ़ें : एमपी में तहसीलों में बड़ा बदलाव, जमीन और नामांतरण में आनेवाली झंझट होगी खत्म

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, 3000 रुपए देने की फिर उठी बात, सीएम के ट्वीट से बढ़ी हलचल

राजा भोज विमानतल Raja Bhoj Airport Bhopal से अब सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे हवाई सेवा का संचालित की जाएगी। इतना ही नहीं, यहां से अब देश विदेश के लिए रोज 50 फ्लाइट उड़ेंगी। फ्लाइट की संख्या 1 अक्टूबर से बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार 1 अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। एयरलाइंस कंपनियों को भी इस संबंध में बता दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर विस्तारा, अकासा एयर, स्पाइसजेट, गो इंडिगो, एलायंस एयर, इंडिया वन एयर, स्टार एयर, फ्लायबिग आदि एयरलाइंस को स्लॉट बुक करने के लिए सूचित कर दिया गया है।

प्रबंधन के अनुसार भोज एयरपोर्ट पर 24 घंटे हवाई सेवा शुरू होने से यात्री आकर्षित होंगे। विमानों की नाइट पार्किंग की निशुल्क सुविधा मिलेंगी।