Emergency Anniversary:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपातकाल की बरसी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को लोकतंत्र पर धब्बा बताया। उन्होंने कहा- अपने निजी स्वार्थ के कारण से कांग्रेस की नेत्री(पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने जो निर्णय लिया है इसे हम कभी नहीं भूलेंगे। साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, 'मैं अपने सभी लोकतंत्र सेनानियों को, प्रदेशवासियों को, देशवासियों को बधाई देना चाहूंगा, जिनके कारण आज हमारा लोकतंत्र दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने चुनाव को अयोग्य घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर मनमर्जी से अपने निजी स्वार्थ के कारण जो निर्णय लिया है, इसे हम कभी भूलेंगे नहीं। सीएम ने आगे कहा- हम उम्मीद करेंगे जीवन में कभी अपने गणतंत्र पर ऐसा खराब दिन(Emergency 50th Anniversary) ना आए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम मोहन लिखा कि, 'कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र को कलंकित करने वाला इतिहास का काला दिन था 25 जून 1975, जब इंदिरा सरकार के अहंकार ने आपातकाल लगाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि देश को ऐसा दिन फिर से न देखना पड़े। लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन विभूतियों ने अपना जीवन दांव पर लगाया, उन्हें नमन करता हूं। आइए संकल्प लें कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसी मानसिकता, अहंकार और तानाशाही विचारधारा से देश को मुक्त कराएंगे।'
Published on:
25 Jun 2025 11:37 am