scriptनये मंत्रियों की सूची लेकर लौटे सीएम शिवराज, शपथ ग्रहण की तैयारी ! | CM Shivraj returned with list of new ministers, preparing to take oath | Patrika News
भोपाल

नये मंत्रियों की सूची लेकर लौटे सीएम शिवराज, शपथ ग्रहण की तैयारी !

नये मंत्रियों की सूची पर मंत्रालय में मंथन

भोपालJun 30, 2020 / 02:03 pm

Hitendra Sharma

photo_2020-06-30_14-03-16_1.jpg

भोपाल। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी आला कमान के साथ मंथन करके भोपाल लौट आये हैं। बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के आला नेताओं से विचार-विमर्श करने के लिए दो दिनों से दिल्ली में ही थे। मंगलवार सुबह सीएम शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत भी भोपाल लौट आए हैं।

सीएम शिवराज दो दिन से दिल्ली में थे और उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं से हुई। सोमवार को अचानक प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए थे। सूत्रों की मानें तो मंत्री मंडल विस्तार में कई मंत्रीयों के नाम और प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाने को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

दरअसल मध्य प्रदेश के सियारी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट चल रही है। और देवशयन से पहले एक जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार होने बात की रही है। इस विस्तार को लेकर मंत्रीयों के दावेदार भी सक्रिय हो गये हैं। विस्तार में सिंधिया खेमे के साथ साथ नये चेहरों को जगह देने की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि दिल्ली से लौटने के बाद सीएम मंत्रालय में इसी मामले पर चर्चा कर रहे हैं।

 

अभी हैं सिर्फ 5 मंत्री
-फिलहाल शिवराज मंत्रिमंडल में केवल 5 मंत्री हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में करीब 25 सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम

स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शिवराज कैबिनेट में शामिल किए गए पांच मंत्रियों में से तुलसी सिलावट और नरोत्तम मिश्रा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है। वहीं

इनको भी मिल सकता है मंत्री पद
भोपाल से रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और एससी कोटे से विष्णु खत्री, रायसेन से पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

इंदौर से उषा ठाकुर का नाम सबसे आगे है। इंदौर से ही भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ पर विचार हुआ है।

मालवा निमाड़ से मोहन यादव, चेतन कश्यप, यशपाल सिंह सिसोदिया, आदिवासी कोटे से विजय शाह या प्रेम सिंह पटेल भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।

बुंदेलखंड से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ एससी कोटे से हरीशंकर खटीक का नाम भी मंथन में आया है।

ग्वालियर चंबल से अरविंद भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ओबीसी और नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक भारत सिंह कुशवाह का नाम भी शामिल हो सकता है।

विन्ध्य से राजेंद्र शुक्ला या गिरीश गौतम में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को दोबारा भी मंत्री बनाया जा सकता है। ओबीसी कोटे से रामलल्लू वैश्य और एससी से कुंवर सिंह टेकाम के नाम पर भी चर्चा है।

महाकौशल से अशोक रोहाणी या अजय विश्नोई में से किसी एक को मौका मिलेगा। पूर्व मंत्री संजय पाठक, गौरीशंकर बिसेन और एसटी कोटे से देवी सिंह सैयाम का नाम पर भी सहमति बन सकती है।

सिंधिया गुट से यह है नाम
डा. प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बिसाहूलाल सिंह, एदल सिंह कंसाना, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव के नाम भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। यह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia ) के समर्थक हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।

Home / Bhopal / नये मंत्रियों की सूची लेकर लौटे सीएम शिवराज, शपथ ग्रहण की तैयारी !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो