30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणामों से पहले मंथन: सीएम ने कहा- मेंदोला को प्रभारी बनाते ही पक्की हो गई थी जीत

सांवेर में 78.01 फीसदी मतदान हुआ है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 07, 2020

bjp.png

भोपाल. मध्यप्रदेश की 28 सीटों के हुए उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। लेकिन परिणामों से पहले भाजपा हर सीटों का मंथन कर रही है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी चुनाव प्रभारियों और जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने विधानसभा सीट की स्थिति की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी संगठन दो दी। इस दौरान इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट की समीक्षा भी की गई। सांवेर विधानसभा सीट की समीक्षा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इस सीट में जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा।

सांवेर सीट को लेकर इंदौर से चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर और इकबाल सिंह गांधी को बुलाया गया था। तीनों ने 380 बूथ की संपूर्ण जानकारी सीएम के समक्ष रखी। इसमें एक-एक बूथ के कुल वोट और पार्टी को मिलने वाले संभावित वोट का जिक्र था। रिपोर्ट हाथ में आते ही शिवराज ने कहा कि राजेश सांवेर को लेकर मैं बेफिक्र हूं। पहले ही तुमने मुझे चिंता से दूर कर दिया था। मैं जब सांवेर आया माहौल देखकर मन खुश हो गया था। मेंदोला को जब हमने प्रभारी बनाया तो जीत उसी दिन पक्की हो गई थी। बता दें कि रमेश मेंदोला, पूर्व मंत्री और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं। सांवेर विधानसभा सीट में कैलाश विजयवर्गीय ने भी जमकर प्रचार किया है।

78.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले
सांवेर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को 78.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। सांवेर विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 2 लाख 10 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की और यह भी कि 98 हजार 121 महिलाओं ने वोट डाले।

इनके बीच है मुकाबला
सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट का मुकाबला कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्‌डू से है। सिलावट, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। शिवराज सरकार में वो मंत्री थी थे लेकिन चुनाव के दौरान संवैधानिक बाध्यता के कारण हुए मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Story Loader