
मुस्लिम भाईयों को एक ही मंच से मुबारकबाद देते सीएम शिवराज और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ।

वहीं इस दौरान शिवराज काफी गर्मजोशी के साथ लोगों से मिलते दिखें, वहीं कमलनाथ भी मुस्कुराहते रहे।

इसी दौरान वहां मौजूद लोगों से भी सीएम शिवराज व कमलनाथ ने बातचीत की।

इस दौरान एक खास वाक्या तब सामने आया जब ईद की मुबारक़बाद के दौरान एक शख्स से सीएम शिवराज को 2000 हज़ार रुपये का नोट बतौर ईदी दिया।

सीएम ने पहले तो ना नुकर किया, लेकिन बाद में ईदी ले ली ओर उसे अपने खीसे में रख ही लिया।

नोट लेने के बाद सीएम फिर से लोगों से हाथ मिलाने व बातचीत करने में व्यस्त हो गए।