
cm shivraj: मंत्री बोले- भैंस चोर गिरोह सक्रिय, कानून व्यवस्था पर शिवराज हुए नाराज, शाम तक एसपी का किया तबादला
भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार अलसुबह 6.30 बजे शाजापुर जिले की समीक्षा की। वर्चुअल समीक्षा में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिले में बाइक चोरी होने के बाद रिकवरी के लिए दलालों का गिरोह सक्रिय है। भैंस तक चोरी हो जाती है। भोपाल में कटने भेजने की सूचनाएं मिली हैं। दो ट्रक हमने खुद पकड़े। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, एसपी साहब ये बिल्कुल ठीक नहीं है। पुलिस का अपराधियों पर इतना आतंक हो कि वे जिला छोड़कर भाग जाएं। आप क्या कर रहे हैं। आपने अपराधियों की आर्थिक कमर तोडऩे के लिए क्या किया? शिवराज ने डीजीपी सुधीर सक्सेना को कहा कि शाजापुर के कामों से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं। शिवराज की सख्त नाराजगी के बाद शाम को एसपी पंकज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया। श्रीवास्तव को गुना भेजा गया है। जगदीश डाबर को शाजापुर के एसपी के पद पर तैनात किया गया है। डाबर वर्तमान में पीटीएस उज्जैन में एसपी हैं।
बिजली में लापरवाही पर बोले- आप एक्शन लो, वरना मैं लूंगा...
मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी सख्त नाराजगी जाहिर की। शाजापुर एसई बिजली के ट्रांसफार्मर फेल होने पर नए न लगाने पर ठीक जवाब तक नहीं दे सके। इस पर शिवराज ने कहा कि एमडी मीटिंग से तुरंत
जुड़े। जिनकी जिम्मेदारी है वे एक्शन लें नहीं तो फिर मैं उन पर एक्शन लूंगा। सीएम ने सीएम हेल्पलाइन में व्यवहारिक अड़चनें दूर करने की बात कही।
Published on:
28 May 2022 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
