7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे है। ऐसे में हम आपको आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर रहे हैं। गर्मियों में कोल्डड्रिंक्स की डिमांड बढ़ जाती है। लोग सबसे ज्यादा कोल्डड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन आपके लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है? ये हैं कोल्ड ड्रिंक्स से होने वाले पांच 5 गंभीर नुकसान।...
ज़रूरी तत्व ख़त्म हो जाते हैं
कोल्डड्रिंक पीने के बाद पेशाब करने के दौरान आपके शरीर में मौजूद कैल्शियम, मैग्नेशियम और जिंक शरीर से बाहर निकल जाता है।
ब्लड शुगर बढ़ जाता है
कैफीननवाले कोल्डड्रिंक पीने के 20 मिनट बाद ही आपके शरीर में ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ कर इंसुलिन की मात्रा बढ़ा देता है।
मस्तिष्क के लिए घातक
कोल्डड्रिंक पीने के केवल 40 मिनट के अंदर ही आपका शरीर इसे पूरी तरह सोख लेता है। जिससे आपका ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है और इसका बुरा असर आपके मस्तिष्क पर पड़ता है।
वज़न तेज़ी से बढ़ता
कोल्डड्रिंक पीने के बाद लीवर इस शुगर को वसा के रूप में जमा करता है। जिससे आपका वजन तेजी से बढ़ता है और फैट शरीर में जमा होता है।
पाचन क्रिया गड़बड़
कोल्डड्रिंक पीने के बाद आपको भूख नहीं लगती, क्योंकि ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने से पाचन क्रिया पर असर पड़ता है।