scriptअगले सप्ताह पर्वों का संगम, छाएगी खुशियां, महकेंगी व्यंजनों की खुशबू | confluence of next week festivals | Patrika News
भोपाल

अगले सप्ताह पर्वों का संगम, छाएगी खुशियां, महकेंगी व्यंजनों की खुशबू

पंजाबी समाज 13 को मनाएगा लोहड़ी, 14 को मलयाली समाज का मकरविल्लकु, तमिल समाज मनाएगा पोंगल, सनातन धर्मावलंबी 15 जनवरी को मनाएंगे मकर संक्रांति

भोपालJan 08, 2019 / 05:27 pm

Bharat pandey

NEWS

अगले सप्ताह पर्वों का संगम, छाएगी खुशियां, महकेंगी व्यंजनों की खुशबू

भोपाल। आने वाले सप्ताह में तीन दिन शहर में पर्वों की रौनक छाई रहेगी। अलग-अलग समाजों के धार्मिक पर्वों से शहर में उत्साह और उल्लास छाया रहेगा। इस दौरान पंजाबी समाज लोहड़ी पर्व मनाएगा, और खुशियां बाटेगा, वहीं मलयाली समाज के लोग मकरविल्लकु मनाएंगे। तमिल समाज के लोग भी पोंगल पर्व मनाएंगे, पोंगल उत्सव की शुरुआत 12 जनवरी से हो जाएगी, जो 15 जनवरी तक रहेगी। इसी प्रकार सनातन धर्मावलंबी स्नानदान का पर्व मकर संक्रांति मनाएंगे। इस दिन जगह-जगह पतंगबाजी होगी।

लोहड़ी 13 को, भोपाल पंजाबी समाज 12 को मनाएगा महोत्सव
सिख पंजाबी समाज की ओर से लोहड़ी पर्व 13 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर मैदानों में अग्नि जलाकर उसमें तिल, गुड़, मक्के के दाने, मूंगफली अर्पित कर अग्नि की परिक्रमा की जाएगी। इस दौरान युवा भांगड़ा और गिद्दा पर थिरकेंगे और अग्नि की परिक्रमा करेंगे। वहीं भोपाल पंजाबी समाज की ओर से लोहड़ी महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी को होशंगाबाद रोड स्थित नर्मदा क्लब में किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष ओपी कपूर ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित होंगे। कार्यक्रम शाम 7 बजे से होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे, बच्चों के लिए झूले लगेगे, साथ ही खान पान के स्टॉल भी रहेंगे। इस मौके पर 2018 की लोहड़ी के बाद अब तक जिन परिवारों में शादी हुई है, उनका सम्मान किया जाएगा।

मकरविल्लकु पर सजेगी दीपमालाएं
मलयाली समाज के लोग14 जनवरी को मकरविल्लकु पर्व मनाएंगे। इस दिन शहर के अय्यप्पा मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे, साथ ही पिछले दो माह से चले आ रहे मकरविल्लकु पर्व का समापन भी होगा। सुबह मंदिरों में महागणपति होम, अभिषेक होगा और शाम तक भागवत पारायण होगा। शाम को केले के पत्ते, फूलमालाओं से मंदिर को सजाया जाएगा, इसके साथ ही फूलों की रंगोली मंदिर में सजाई जाएगी। समाज के लोग पारंपरिक परिधानों में देर शाम को पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान मंदिर में कर्पूरज्योति कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पूरे मंदिर परिसर को दीपमालाओं से सजाया जाएगा। तमिल समाज मनाएगा पोंगल
तमिल समाज के लोग 14 और 15 जनवरी को पोंगल पर्व मनाएंगे। इस मौके पर भगवान सूर्यदेव की आराधना की जाएगी, घरों में पीला चावल पकाकर केले के पत्ते पर भगवान को चावल का भोग लगाया जाएगा। इसी प्रकार घरों के सामने फूलों की रंगोली सजाई जाएगी। केरल में यह पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। इस मौके पर नई फसल की पूजा अर्चना की जाती है, घरों में नए धान से चावल पकाते हैं।

मकर संक्रांति पर होगा स्नान, दान
सूर्य आराधना का पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। संक्रांति 14 जनवरी की मध्यरात्रि में अर्की होगी, और इसका विशेष पुण्यकाल 15 जनवरी को दोपहर बाद तक रहेगा। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान दान करने के लिए तीर्थ स्थलों पर पहुंचेंगे। घरों में भी विशेष पूजा अर्चना होगी और तिल के लड्डू, तिल से बने पकवानों का भगवान को भोग लगाया जाएगा। मकर संक्रांति के मौके पर शहर में जगह-जगह पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो