3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sehore Road Accident- भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पूरा मोहल्ला गमगीन देखें तस्वीरें, Video

Sehore Road Accident: सलकनपुर में घाट उतरते समय राजधानी के चौकसे नगर का परिवार हादसे का शिकार

3 min read
Google source verification
sehore road accident

सीहोर के सलकनपुर से लौटते समय हुआ था हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर के बाद भोपाल स्थित घर के बाहर लगी भीड़, इनसेट हादसे में क्षतिग्रस्त कार

नर्मदापुरम में पांच माह के बच्चे का मुंडन कराने के बाद देवीधाम सलकनपुर से लौट रहे भोपाल चौकसे नगर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। वे किराए की गाड़ी से गए थे। लौटते समय भैरोंघाटी के पास गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। महज 15 मिनट में ही एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन ने इलाज के दौरान नर्मदापुरम के अस्पताल में दम तोड़ दिया। 6 परिजन घायल हैं।

जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया, लोग भोपाल के चौकसे नगर में स्थित घर पहुंचने लगे। मृतकों के घर के बाहर भीड़ लग गई। पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं।

दरअसल, मोहित पांडे के बेटे व्योम का मुंडन था। मोहित पत्नी शिखा,मां उषा, पिता राजेंद्र पांडेय, बहन मोनिका, ताऊ शारदा प्रसाद पांडेय, ताई अर्पणा, दादी पुष्पलता (90), भाभी ज्योति और रिश्तेदार चुग्गी बाई समेत अन्य के साथ किराए की गाड़ी से नर्मदापुरम गए। बेटे के मुंडन के बाद सलकनपुर गए। शाम 6 बजे भैरों घाटी उतरने के दौरान हादसा हो गया। तीन नर्मदापुरम, 3 बुदनी में भर्ती इसमें गाड़ी में आगे बैठे पिता राजेंद्र पांडेय (70), ताऊ शारदाप्रसाद पांडे (65) और ड्राइवर लक्ष्मीनारायण (45) की मौके पर मौत हो गई। 9 घायल हो गए।

सभी को नर्मदापुरम के अस्पताल में भिजवाया। यहां दादी पुष्पलता की मौत हो गई। कुछ देर बाद ताई अपर्णा और मां उषा ने भी दम तोड़ दिया। 3 घायलों को बुदनी के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

जिसका मुंडन हुआ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दुर्घटना के बाद नर्मदापुरम से मौके पर पहुंची एंबुलेंस से 9 घायलों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 6 माह का व्योम पांडे भी था, जिसका मुंडन हुआ था। उसके पिता मोहित और अन्य रिश्तेदार चुग्गी बाई, शिखा, ज्योति, भरत, पुष्पलता, अपर्णा, उषा को जिला अस्पताल लाया गया था। इनमें से पुष्पलता, अपर्णा और उषा ने दम तोड़ दिया। वहीं दोपहर 3 बजे व्योम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बदहवास पिता बोले…मेरे व्योम के पास ले चलो

खून से लथपथ व्योम के पिता मोहित बार-बार बेटे व्योम के बारे में पूछते रहे। व्योम को इलाज के लिए बुदनी ले जाया गया, उसे सांस लेने में तकलीफ है। मोहित ने बताया, नर्मदापुरम में बेटे का मुंडन कराया। फिर सलकनपुर गए। लौटते वक्त अचानक गाड़ी असंतुलित हुई और पलट गई। कुछ समझ नहीं आ आया। नर्मदापुरम के अस्पताल में होश आया। मोहित बार-बार बोलता रहा मुझे व्योम के पास ले चलो, लेकिन अब व्योम भी नहीं रहा।

हर तरफ चीख-पुकार

घायलों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया तो हर किसी का दिल बैठ गया। हर तरफ दर्द, आंसू और अपनों को खाने का गम झलकता रहा। अन्य मरीज और परिजन भी इस दर्द में डूबे दिखे। परिवार ही उजड़ गया घटना के बाद परिवार के करीबी जयप्रकाश दुबे की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भरी आवाज में यही निकला कि सुबह सब हंसते खेलते निकले, शाम को परिवार उजड़ गया।

परिवार ही उजड़ गया

घटना के बाद परिवार के करीबी जयप्रकाश दुबे की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भरी आवाज में यही निकला कि सुबह सब हंसते खेलते निकले, शाम को परिवार उजड़ गया।