19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bhopal kaliyasot कलियासोत नदी किनारे निर्माण…नदी में भरी जा रही मुरम, रोड जैसा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा

bhopal kaliyasot भोपाल. कलियासोत नदी दानिशकुंज ब्रिज के पास नदी की ओर गहराई वाले हिस्से में मुरम की फिलिंग कर रोड की तरह स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कोलार से बावडिय़ा की ओर जाते समय दानिशकुंज ब्रिज से पहले ही ये मुरम फिलिंग की जा रही है। इससे नदी की नैसर्गिता को नुकसान होने की आशंका है। मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
kaliyasot.jpg

bhopal kaliyasot कलियासोत नदी किनारे निर्माण...नदी में भरी जा रही मुरम, रोड जैसा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा
भोपाल. कलियासोत नदी दानिशकुंज ब्रिज के पास नदी की ओर गहराई वाले हिस्से में मुरम की फिलिंग कर रोड की तरह स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कोलार से बावडिय़ा की ओर जाते समय दानिशकुंज ब्रिज से पहले ही ये मुरम फिलिंग की जा रही है। इससे नदी की नैसर्गिता को नुकसान होने की आशंका है। मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी हुई है।
गौरतलब है कि दानिशकुंज ब्रिज के पास कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे में लगातार निर्माण किया जा रहा है। ब्रिज दोनों ओर नदी के अंदर तक मुरम मलबा भराई करके प्लॉट या रास्ता बनाने की कोशिश है। नदी के 33 मीटर दायरे में सीमेंट कांक्रीट की रोड व संवटैंक पहले ही बनाया जा चुका है। यहां नदी के अंदर मंदिर की लाइन में टीटीबी ग्रींस रेस्टोरेंट के पास का पूरा हिस्सा नदी के 33 मीटर दायरे में है और यहां निर्माण हो रहा है। बीम कॉलम से नदी के बिल्कुल सटकर नया निर्माण करने की कोशिश है। यहां से बावडिय़ा तिराहे पर नदी की गहराई मे सीमेंट कांक्रीट का स्लैब डालकर पहले ही करीब 12 दुकानें निकालकर यहां कारोबार शुरू कर दिया गया है। मामले की लगातार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन के संबंधित पटवारी और नगर निगम के भवन अनुज्ञा के इंजीनियर मौका मुआयना तो करते है, लेकिन कार्रवाई नहीं करते और शिकायत बंद कर देते हैं। नगर निगम के चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार का कहना है कि हम मामले की जांच कर कार्रवाई जरूर कराएंगे।