
Outbreak of corona infection again in Rajasthan
भोपाल. कोरोना के मरीज फिर से सामने आने लगे हैं, मध्यप्रदेश में हर दिन एक से डेढ़ दर्जन केस सामने आने के कारण लोगों को कोरोना का भय सताने लगा है, हालांकि रिवकरी रेट अधिक होने के कारण लोगों को इससे खास परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन जिन लोगों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी है, उन्हें काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि हाल ही इंदौर-भोपाल में कोरोना के कारण मौतें हुई हैं।
24घंटे में डेढ़ दर्जन केस
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण करी डेढ़ दर्जन से अधिक केस सामने आए हैं। वहीं पूरी मध्यप्रदेश में अभी तक करीब 85 एक्टिव केस हैं। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर में 6, भोपाल में 5 केस, दमोह में 4 और शहडोल में 2 केस सामने आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के दमोह में 4 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओएनजीसी कैंप में रहने वाले अधिकतर कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई है। संभावना है कि रिपोर्ट आने के बाद कुछ लोग ओर भी कोरोना पॉजिटिव आ सकते हैं। ऐसे में लोगों को एतिहात बरतने की बहुत जरूरत है।
चिंगारी से भड़की आग की लपटों में घर सहित जिंदा आदमी जलकर खाक
यह रखें सावधानी
-घर से बाहर बिना मास्क के नहीं निकलें।
-जहां तक हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करें।
-शहर या गांव से बाहर नहीं जाएं।
-यदि कोई बाहर से आ रहा है, तो उससे भी दूरी बनाकर रखें।
-अन्य प्रदेशों से आनेवाले लोग स्वयं कुछ दिन होम आइसोलेशन की तरह रहें।
-सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
-भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से पूरी तरह बचें।
Published on:
21 Nov 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
