10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CoronaVirus: 21 दिन का लॉकडाउन, 90 दिनों का प्लान तैयार

लॉकडाउन के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज का एलान किया

less than 1 minute read
Google source verification
CoronaVirus master plan

भोपाल. दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस से भारत में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 650 पार कर चुकी है। इससे बचने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच मोदी सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया है। यह राहत पैकेज अगले तीन महीने के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या लॉकडाउन भी आगे बढ़ेगा?

दरअसल, गुरुवार को अर्थात लॉकडाउन के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज का एलान किया। यह राहत पैकेज अगले तीन महीने के लिए है। वित्त मंत्री ने मुफ्त गैस सिलिंडर, महिलाओं के जनधन खाते में राशि, किसानों को आर्थिक मदद करने का ऐलान किया। इन सब एक बात कॉमन थी, वो थी '3 महीना'।

ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन कर के 90 दिनों का प्लान सामने रख दिया और इस प्लान में ही सरकार मास्टर प्लान छुपा हुआ है। क्या आने वाले समय में लॉकडाउन की मियाद बढ़ भी सकती है

21 दिनों का लॉकडाउन


मंगलावर को पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से तीन हफ्ते अर्थात 21 दिन मांगे थे और 24 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। अर्थात अगले 14 अप्रैल तक लोग अपने-अपने घरों में कैद रहेंगे। लेकिन गुरुवार को वित्त मंत्री ने जिस तरह से 90 दिनों की राहतों का ऐलान किया, इससे साफ हो गया है कि भारत सरकार आगे की तैयारियों को लेकर आगे बढ़ रही है और लॉकडाउन की मियाद को आगे भी बढ़ा सकती है।