6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएलआइयू के प्रोफेसर और सेना के अधिकारी के यहां चोरों का धावा, लाखों के जेवरात चोरी

- कोलार में प्रोफेसर के घर से 30 तोला सोना और एक लाख रुपए नकदी चोरी - मकानों के ताले तोडकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी - शहर के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में चोरी, मिसरोद और कोलार में दो घरों से लाखों का माल ले उडे चोर

less than 1 minute read
Google source verification
crime

शहर में चोरियां रात 1 से 4 बजे, पुलिस गश्त भी उसी दौरान, फिर भी चोर दो कदम आगे

भोपाल. पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर में कानून व्यवस्था में तमाम बदलावों के बावजूद चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले एक दिन में शहर में 6 थाना इलाकों में चोरों ने मकानों के ताले तोडकऱ लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इससे पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पैतृक गांव गए प्रोफेसर के घर चोरी

कोलार थाना इलाके के कैपिटल हिल्स में रहने वाले वीरपाल सिंह नेशनल लॉ एकेडमी में प्रोफेसर है। मूलत: उप्र के निवासी वीरपाल जनवरी के आखिरी सप्ताह में परिवार सहित पैतृक गांव गए थे, पांच फरवरी को पड़ोसी ने उन्हें बताया कि, मकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद छह फरवरी को वे परिवार सहित आए तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने के साथ मकान का सामान फैला हुआ था। परिवार ने पुलिस को बताया कि घर में रखा लगभग 30 तोला सोना और एक लाख रुपए नकदी चोरी हुई है।

सेना के अधिकारी के यहां चोरी
मिसरोद थाना इलाके में ग्रीन मिडोज कॉलोनी निवासी रिंकू बुनकर सेना में पदस्थ है। वे परिवार सहित दिल्ली गए थे, छह फरवरी को वे लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था, अंदर जांच करने पर घर में रखे जेवरात और नकदी गायब थी। चोरी गए माल की प्रारंभिक कीमत 90 हजार रुपए दर्ज की गई है। इसी थाना क्षेत्र के इंडस टाउन, तो एमपी नगर इलाके में सुलभ काम्पलेक्स के पास गुमठी का ताला तोडकऱ चोर हजारों रुपए के सामान चुरा ले गए।