2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगाकर मादा तेंदुआ का शिकार

पेंच नेशनल पार्क के बफर एरिया में करंट लगाकर एक मादा तेंदुआ का शिकार करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

Jaipur Daak

image

Prashant Sahare

Nov 03, 2015

सिवनी.
पेंच नेशनल पार्क के बफर एरिया में करंट लगाकर एक मादा तेंदुआ का शिकार करने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह तेंदुआ का शव पाए जाने से पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गई। मौके पर पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ के शव को जला दिया गया है, वहीं वन अमला शिकारियों की तलाश में जुट गया है।

इस संबंध में पेंच पार्क की डिप्टी फील्ड डायरेक्टर किरण बिसेन ने बताया कि गश्ती दल ने सोमवार की सुबह बफर एरिया की घाटकोहका रेंज के कम्पार्टमेंट 390 में मादा तेंदुआ का शव पड़ा देखा। मौके पर बिजली के तार पाए गए, जिन्हें वहां से गुजरी विद्युत लाइन से जोड़ा गया था। वन अमले ने घटना की जानकारी तत्काल पार्क प्रबंधन को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृत मादा तेंदुआ की उम्र ढाई से तीन साल बताई जा रही है। पीएम के बाद मादा तेंदुआ के शव को जला दिया गया है।

50 मीटर दूर सड़क

करंट लगाकर जिस जगह मादा तेंदुए का शिकार किया गया है, वहां से सड़क सिर्फ पचास मीटर दूर है, वहीं पास ही बरेलीपार गांव है। वन अमले को आशंका है कि शिकारी बरेलीपार गांव के हो सकते हैं, जिसके चलते सूक्ष्म विवेचना शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

तीन दिन पहले पता चली मूवमेंट

पार्क प्रबंधन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिस जगह शिकार किया गया है, उस क्षेत्र में तीन दिन पूर्व ही तेंदुए के मूवमेंट के संबंध में पार्क प्रबंधन को जानकारी लगी थी। माना जा रहा कि शिकारियों को भी इसका पता चल गया होगा, जिन्होंने करंट फैलाकर तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया।

एक साल में आधा दर्जन मौतें

पेंच के कोर व बफर सहित जिले में टाइगर व तेंदुए की मौतों के आधा दर्जन मामले एक साल में सामने आ चुके हैं। अगस्त माह में ही कोर एरिए की पोटिया बीट में एक व्यस्क टाइगर मृत पाया गया था। इससे कुछ समय पहले ही अरी रेंज में एक तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया था। लगातार टाइगर व तेंदुए की मौतों के बावजूद शिकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा, वहीं वन अमले की सक्रियता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पार्क के बफर एरिया की घाटकोहका रेंज में करंट लगाकर मादा तेंदुए का शिकार किया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।-शुभरंजन सेन, फील्ड डायरेक्टर, पेंच नेशनल पार्क

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

Jaipur Daak

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग