करंट लगाकर जिस जगह मादा तेंदुए का शिकार किया गया है, वहां से सड़क सिर्फ पचास मीटर दूर है, वहीं पास ही बरेलीपार गांव है। वन अमले को आशंका है कि शिकारी बरेलीपार गांव के हो सकते हैं, जिसके चलते सूक्ष्म विवेचना शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।