टीआई सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया, डॉ.पीसी राजौरिया की पत्नी लतिका गजराराजा स्कूल में टीचर हैं। वह एमएससी फाइनल की परीक्षा देना चाहती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से अनुमति नहीं मिल रही थी। गुरुवार को लतिका की इस मसले पर प्राचार्य विभा शर्मा से कहासुनी हुई। लतिका ने घर जाकर घटना बताई तो डॉ. राजौरिया पत्नी की पैरवी करने स्कूल आ गए।