1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में विधायक को जान से मारने की धमकी, पहलगाम हमले से कनेक्शन जोड़ती पोस्ट डाली

MLA Arif Masood- एमपी में एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक को यह धमकी दी गई।

2 min read
Google source verification
Important decision of Supreme Court in Bhopal MLA Arif Masood case

Important decision of Supreme Court in Bhopal MLA Arif Masood case

MLA Arif Masood- एमपी में एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक को यह धमकी दी गई। जान से मार देने की यह धमकी राजधानी भोपाल के मध्य विधान सभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद को दी गई है। आरोपी ने पहलगाम हमले से कनेक्शन जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे देश हित में मारना-मरना पसंद है, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं…। विधायक को धमकी मिलने के बाद उनके समर्थक गुस्सा उठे। उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। इधर मामले में राजधानी की शाहजहांनाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में लगी है।

विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी ने सोशल मीडिया में पोस्ट में लिखा- मैं आरिफ मसूद को जान से मारूंगा, लेकिन मेरी जमानत की जिम्मेदारी कौन लेगा…। शाहजहांनाबाद पुलिस ने पूर्व पार्षद मेवालाल की शिकायत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़े :कर्मचारियों-अधिकारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाई, सेवा अवधि में 3 साल की कमी पर तीखी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़े : 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप

आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए

शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद मेवालाल के मुताबिक उनके दोस्त दीपक जाधव ने उन्हें वॉट्सऐप पर आरोपी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट भेजा था। विधायक को धमकाने का मामला बेहद गंभीर है। आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।

देशहित में मारना-मरना पसंद है

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोपी ने लिखा है- मुझे देशहित में मारना-मरना पसंद है। जो नरसंहार हुआ है.. देशद्रोही को मारूंगा… जो सपोर्ट कर रहे हैं…

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। विवादित पोस्ट करने वाले की तलाश में पुलिस की टीम कोलार इलाके में पहुंची है। इधर धमकी के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।