
bhopal
भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा रवीन्द्र भवन में आयोजित सात दिवसीय समकालीन कला पर आधारित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर तूलिका का गुरुवार को चित्रों के प्रदर्शन के साथ समापन हो गया। इस समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहीं। साथ ही संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी, पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी, वरिष्ठ चित्रकार संगीता कुमार मूर्ति एवं वरिष्ठ चित्रकार मदन लाल मंचासीन रहे। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं सभी मंचासीन अतिथियों ने चित्रकारों का अभिनंदन किया।
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8j5y3v
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं सभी मंचासीन अतिथियों ने चित्रकारों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उषा ठाकुर ने कहा कि इस राष्ट्रीय शिविर में पधारे सभी चित्रकारों की कला अद्भुत है। सभी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है। मेरी कामना है कि सभी चित्रकार चरमोत्कर्ष को छुयें एवं विश्व में अपनी कला एवं सफलता का परचम लहरायें। उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी में भारत निर्माण में सभी चित्रकार एवं कलाकार अपने सामर्थ को समर्पित करें।
इस अवसर पर संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी चित्रकार अपने क्षेत्र के पंडित हैं, क्योंकि पंडित का अर्थ होता है जो अपने क्षेत्र में विशिष्ठ ज्ञान प्राप्त कर चुका है। सभी चित्रकारों द्वारा रचित चित्र कई पीढ़ियां रवीन्द्र भवन में आने वाले लोग देख सकेंगे। इस अवसर पर आमंत्रित चित्रकारों एवं चित्रों का अवलोकन करने आये कलाप्रेमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
Updated on:
16 Mar 2023 10:28 pm
Published on:
16 Mar 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
