23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे मिलता है भूमि-भवन और धन लाभ, जानें धनवान बनाने वाले संकेत और उपाय

धनवान बनाने वाले संकेत और उपाय...

2 min read
Google source verification
amavasya par dhan prapti ke upay

amavasya par dhan prapti ke upay

भोपाल। धन बिना जीवन में कुछ नहीं। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं जो धन की कामना नहीं करता हो। हर व्यक्ति अधिक से अधिक धन कमाने की चाह रखता है। इसके लिए कुछ लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा धन नहीं मिल पाता। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास के बिना श्रम ही अकूत धन होता है। उन पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। कुल मिलाकर व्यक्ति के धनवान या निर्धन होने का रहस्य उसकी कुंडली पर निर्भर करता है। कुंडली में कई ऐसे योग होते है जिनकी वजह से इंसान धनवान बन सकता है। जिन लोगों की कुंडली में कुछ खास योग बनते हैं, वे सभी सुख-सुविधाओं के साथ ही सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के अनुसार धन से जुड़े कुंडली के कुछ खास योग, जो व्यक्ति को धनवान बनने में मदद करते हैं...

- अगर कुंडली में चंद्रमा अकेला हो और कोई भी ग्रह उससे द्वितीय या द्वादश न हो तो व्यक्ति आजीवन गरीब ही रहता है। ऐसे व्यक्ति को बहुत ज्यादा परिश्रम करना होता है, लेकिन वह अधिक पैसा नहीं प्राप्त कर पाता।

- कुंडली का दूसरा घर या भाव धन को दर्शाता है। इस भाव से मालूम हो ता है कि व्यक्ति को पैसा, खजाना, सोना, मोती, चांदी, हीरे आदि मिलेगा या नहीं। साथ ही, इस भाव से व्यक्ति के पास कितनी स्थाई संपत्ति जैसे भवन, भूमि होगी, यह भी मालूम किया जा सकता है।

- जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव में शुभ ग्रह हो या शुभ ग्रहों की दृष्टि हो, उसे जीवन में धन अवश्य प्राप्त होता है।

- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध द्वितीय भाव में हो और उस पर चंद्रमा की दृष्टि हो तो व्यक्ति गरीब रहता है। ऐसे लोग कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन धन प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में द्वितीय भाव में चंद्रमा हो तो वह बहुत धनवान होता है। उसके जीवन में पैसों की कमी नहीं रहती है।

धनवान बनने के लिए कर सकते हैं ये खास उपाय

लक्ष्मी का प्रतीक कौड़ियां

पीली कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कुछ सफेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखें। कौड़ियों के अलावा एक नारियल की विधि-विधान से पूजा कर उसे चमकीले लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।

शंख का महत्व

शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। लक्ष्मी के साथ उत्पन्न होने के कारण इसे लक्ष्मी भ्राता भी कहा जाता है। यही कारण है कि जिस घर में शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। घर में शंख जरूर रखें।

पीपल की पूजा

प्रति शनिवार को पीपल को जल चढ़ाकर उसकी पूजा करेंगे तो धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी।