-21 से शुरू होंगी नई ट्रेनें, मिलेगी आरक्षण सुविधा-रानी कमलापति से रीवा रूट पर चार दिवाली स्पेशल ट्रेन
भोपाल। भोपाल से रीवा एवं इस रूट के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेंगी। चार ट्रेन में से पहली ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी, दमेाह, सागर, बीना और विदिशा की यात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण लेने की सुविधा शुरु कर दी है।
ऐसा रहेगा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
● गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से रवाना होगी।
● गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी।
● गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे जाएगी।
30 अक्टूबर को भी चलेगी विशेष ट्रेन
रेल प्रशासन 30 अक्टूबर को भी रीवा से रानी कमलापति स्टेशन तक विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन संख्या 02177 सुबह 5.45 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर तीन बजे रीवा पहुंचेगी।इसी तरह ट्रेन क्रमांक 02190 30 अक्टूबर को रीवा से शाम 6.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
बोगियों की स्थिति : इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी की 1-1, स्लीपर की 12, जनरल की 4, जनरेटर कार और एसएलआरडी के 1-1 सहित कुल 20 बोगियां होंगी।
35 रेल कर्मचारी सम्मानित
भोपाल रेल मंडल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान सूझबूझ से काम करे संभावित दुर्घटनाएं टालने वाले 35 रेल कर्मियों को मंडल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन्हें पुरस्कार स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की गई। बंदोपाध्याय ने अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ एवं सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने की कामना की। कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।