scriptमंत्रीजी ने हिदायत दी है, अगर बंगले में मुलाकात करनी है तो पहले पढ़ ले यह पोस्टर | Dr govind singh: poster of Dont touching feet in bungalow | Patrika News
भोपाल

मंत्रीजी ने हिदायत दी है, अगर बंगले में मुलाकात करनी है तो पहले पढ़ ले यह पोस्टर

दिग्विजय खेमे के मंत्री माने जाते हैं, लेकिन सिंधिया से बढ़ रही हैं नजदीकियां।

भोपालOct 13, 2019 / 08:17 am

Pawan Tiwari

मंत्रीजी ने हिदायत दी है, अगर बंगले में मुलाकात करनी है तो पहले पढ़ ले यह पोस्टर

मंत्रीजी ने हिदायत दी है, अगर बंगले में मुलाकात करनी है तो पहले पढ़ ले यह पोस्टर

भोपाल. सियासत में आपने अक्सर देखा होगा कि नेताओं से मिलते ही कार्यकर्ता और आम जन उनके पैर छूने लगे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने इस परंपरा को विरोध करते हुए अपने बंगले पर पोस्टर लगा दिए हैं। मंत्री के बंगले में पोस्टर लगाए गए हैं कि ‘पैर छूना मना है।’ इस पोस्टर को लेकर अब सियासी गलियों में चर्चाएं भी हो रही हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अपने बंगले के बाहर एक पोस्टर लगवाया है और इसमें लिखा है कि ‘पैर छूना मना है।’
सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर पैर न छूने की हिदायत दी गई है। मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नेता सियासत में जनता की सेवा के लिए होते हैं। विधायक या सांसद बन जाना, किसी के लिए विशेष हो जाना नहीं होता। डॉ गोविंद सिंह के मुताबिक राजनीति में पैर छूने की परंपरा बंद होनी चाहिए। बता दें कि कमलनाथ सरकार में सामान्य प्रशासन, संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह कांग्रेस के वरिष्ठतम विधायकों में शामिल हैं। डॉ गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार विधानसभा सीट से लगातार 7 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। डॉ गोविंद सिंह को राजधानी भोपाल के 74 बंगला इलाके में सरकारी बंगला अलॉट है।

दिग्विजय खेमे के मंत्री हैं गोविंद सिंह
डॉ गोविंद सिंह को दिग्विजय सिंह खेमे का माना जाता है। डॉ गोविंद सिंह के बीच हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया से नजदीकियां भी बढ़ी हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी की खबरों के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सिंतबर में नई दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में हुई थी। इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष समेत अवैध रेत उत्खनन को भी लेकर चर्चाएं हुईं थी। इस मुलाकात के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन नहीं रूका तो उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। वहीं, भिंड दौरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया डॉ गोविंद सिंह के यहां डिनर करने पहुंचे थे।

Home / Bhopal / मंत्रीजी ने हिदायत दी है, अगर बंगले में मुलाकात करनी है तो पहले पढ़ ले यह पोस्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो