
sadhus roadshow bhopal
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार की सुबह कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों साधु संतों का रोड शो इमाम ई गेट से शुरू हुआ। इस दौरान भगवा झंडे और कांग्रेस के झंडे लेकर चल रहें साधु संतों ने जय सियाराम के नारे लगाए। सुबह करीब 10 बजे साधु संतों से भरी 10 बसें भवानी चौक पहुंची। यही से साधु संतों का डेरा लगना शुरू हो गया। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह साधु संतों का स्वागत किया। रैली का समापन बस स्टैंड पर किया गया।
पहले कंप्यूटर बाबा ने किया था हठयोग
कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठयोग शुरू कर था। कोहेफिजा स्थित सेफिया कॉलेज ग्राउंड में सैकड़ों साधु-संतों के साथ पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में सुबह 9 से 10 बजे तक धूनी रमाई। इस दौरान दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह ने भी मंत्रोच्चार के साथ हवन किया।
साध्वी को कहा था रावण, शिवराज सिंह को ठग
कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से कहा, साधु के कपड़े पहनने से कोई साधु नहीं बन जाता। साधु कर्म करने से बनता है। रावण ने भी साधु का वेष धारण कर सीता का हरण किया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मीठा बोलकर सबको ***** बनाते हैं, वे ठग हैं।
अमित शाह भोपाल तो राहुल आज चंबल में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को भोपाल में रोड शो और उज्जैन के खाचरोद में जनसभा करेंगे। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुरैना, भिंड और ग्वालियर में जनसभाएं करेंगे। शाह का रोड शो भवानी चौक से नादरा रोड तक शाम 6 बजे रखा गया है। इसके पहले वे 4.30 बजे खाचरोद में जनसभा करेंगे। राहुल गांधी 8 और 9 मई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Published on:
08 May 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
