इस्लाम नगर में राजपूत, मालवा शैली और मुगल सभ्यता का सम्मिश्रण साफ दिखायी देता है। महलों के निर्माण की शैली हो या उद्यानों के बनाने का तरीका, यहां तक की फूल और पेड़ों का चुनाव भी शासकों ने अपने ढंग से किया था। इस्लामनगर में चमन महल, रानी महल, गोंड महल, शाही हमाम तथा मुगलों की चार बाग शैली में निर्मित मुगल गार्डन बेहद खूबसूरत हैं।