
एक्सीलेंस कॉलेज में तीन चरणों में होंगे एडमिशन, शेड्यूल हुआ जारी
भोपाल. उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कॉलेज) ने सत्र 2021-22 एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी करने बाद अब ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पूरी समय-सारणी घोषित कर दी है। इसके अनुसार स्नातक स्तरीय ऑनर्स कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में एक अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
दूसरे चरण में 1 से 7 सितंबर तक एडमिशन होंगे। इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गई सीटों पर एडमिशन मिल सकेगा। तीसरे चरण में एनआरआइ सीट के विरुद्ध पेमेंट सीट पर एडमिशन मिल सकेगा। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की एडमिशन प्रक्रिया के लिए सिर्फ एक चरण आयोजित किया जाएगा। इसमें 1 से 25 अगस्त से रजिस्ट्रेशन होंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश सहित अन्य जानकारी संस्थान की अधिकृत वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
स्नातक ऑनर्स कोर्स के लिए पहले चरण की समय-सारणी
1 से 20 अगस्त- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
26 अगस्त- ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी होगी
26 से 30 अगस्त- एडमिशन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड होंगे
31 अगस्त से 5 सितंबर- दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा
2 से 5 सितंबर- चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी
2 से 6 सितंबर- ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जा सकेगा
-------------
स्नातकोत्तर के लिए समय सारणी
1 से 25 अगस्त- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे
27 अगस्त- ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी होगी
27 अगस्त से 3 सितंबर- एडमिशन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे
4 से 7 सितंबर- दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा
4 से 10 सितंबर- ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जा सकेगा
Published on:
22 Jul 2021 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
