भोपाल। 20 नवंबर 2016 को उप्र के कानपुर के पुखरायां में हुए इंदौर-पटना ट्रेन हादसे के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार तीन आरोपियों ने इस हादसे के पीछे आईएसआई की साजिश बताया। आपको बता दें कि हादसे के वक्त ट्रेन में भोपाल मंडल के 171, जबकि भोपाल शहर से 91 यात्री सवार थे, इनमें से 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। जो भोपाल के नागरिक हादसे में बचे थे, उन्होंने भोपाल लौटकर बताया था कि ट्रेन जब बेपटरी हुई, उस वक्त तेज आवाज के साथ धमाका हुआ था। हादसे के बाद प्राथमिक जांच में भी किसी भी प्रकार की त्रुटि न मिलने पर ये तथ्य सामने आया था कि कहीं हादसा किसी साजिश के तहत तो नहीं हुआ? पर, भोपाल के यात्रियों के बयान से यह बात सामने आई थी कि हादसा अपने आप नहीं, बल्कि किसी साजिश के तहत हुआ था। आइए जानते हैं कि इस मामले में अब क्या कह रहे भोपाल के वो यात्री...