
भोपाल. देश में अब ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी से यात्रा करना पसंद करते हैं अपनी गाड़ी से यात्रा करना और ज्यादा आसान इसलिए हो गया है कि देश प्रदेश में हाई-वे, एक्सप्रेस वे बेहतर हो गए हैं कि यात्रा में समय भी कम लगता है। वही इन चमचमाती सड़कों को उपयोग करने के लिए भारी भरकम टोल टैक्स (Toll TAX) भी देना होता है।
इन एक्सप्रेस वे और हाई वे पर चलते समय तो लोग सरकारों को सराहते हैं पर हर 50 या अधिक किलोमीटर पर बने टोल बूथ (Toll Barrier) देखकर लोग परेशान हो जाते हैं। अब केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि भारत में अब कहीं पर भी लोकल लोगों का टोल टैक्स नहीं देना होगा।
केंन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने लोकसभा में कहा कि टोल टैक्स में छूट के लिए लोकल लोगों का पास बनाया जाएगा जो उनके आधार कार्ड से बनेगा। इस पास से स्थानीय लोग असीमित बार (Unlimited time) टोल बैरियर क्रॉस कर सकेंगे। अब इन लोगों को किसी भी प्रकार का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। इसके लिए बस इतना करना होगा कि अपना आधार कार्ड लेकर टोल बूथ से पास बनवाना होगा और फिर टोल पूरी तरह फ्री हो जाएगा।
बात मध्य प्रदेश की करें तो राज्य में 46 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जो प्रदेश के कई जिलों से गुजरते हैं। इसके अलावा कई राज्य राजमार्ग हैं जिनकी कुल लंबाई 8,728 किमी है। इससे पहले 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 11 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में रखी। इसके तहत कुल 534 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा।
लोगों को टोल टैक्स में छूट की बात करते हुए देशभर में मंत्री नितिन गड़करी ने लोक सभा में जानकारी देते हुए कि देशभर में अब किसी भी हाईवे पर 60 किलोमीटर तक कोई दूसरा टोल प्लाजा नहीं होगा। वही स्थानीय निवासियों को उनके आधार कार्ड के आधार पर एक पास जारी किया जाएगा, जिससे वह बिना टोलटैक्स दिए कितनी भी बार आ-जा सकेंगे। मंत्री गड़करी ने कहा कि जल्द ही 60 किलोमीटर में पड़ने वाले बाकी अन्य टोल प्लाजा आने वाले 3 महीने में बंद हो जाएंगे। केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद अब हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या कम हो जाएगी जिससे लोगों को बार-बार टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं हाईवे के आसपास रहने वाले लोगों को भी टोल टैक्स से मुक्ति मिल सकेगी।
Updated on:
13 Apr 2022 07:16 pm
Published on:
23 Mar 2022 02:44 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
