24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणगौर को विदाई, ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह, पूजा अर्चना के साथ सिर पर गणगौर रखकर नृत्य

- महिलाओं का गणगौर महोत्सव, विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाओं द्वारा आयोजन

2 min read
Google source verification
gangur.jpg

गणगौर को विदाई, ढोल ढमाकों के साथ निकले चल समारोह, पूजा अर्चना के साथ सिर पर गणगौर रखकर नृत्य

भोपाल. राजधानी में इन दिनों गणगौर महोत्सव की धूम है। विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा गणगौर तीज के साथ ही शिव पार्वती के रूप में ईसर गौरा की पूजा अर्चना की जाती है। पूजा अर्चना के बाद विदाई का सिलसिला शुरू होता है। शहर में इन दिनों भी महिलाओं द्वारा गणगौर को विदाई दी जा रही है। इस मौके पर शहर में आकर्षक शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें महिलाएं सिर पर गणगौर रखकर मंगल गीत गाते हुए शामिल हो रही है।
गणगौर के 60 जोड़ों के साथ शोभायात्रा
गणगौर महोत्सव के तहत सोमवार को गणगौर मंदिर 12 नंबर स्टॉप से गणगौर का चल समारोह निकाला गया। इसमें बावीसा बलाई समाज, पाल समाज सहित अनेक समाजों की महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान महिलाएं सिर पर गणगौर रखे हुए नृत्य करते और जयकारे लगाते हुए चल रही थी। 12 नंबर से निकना यह चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ शाहपुरा तालाब पहुंचा। इसमें गणगौर के 60 जोड़े शामिल थे। इस मौके पर महापौर मालती राय, शैतान सिंह पाल, बलाई समाज महासंघ के अध्यक्ष अमृत बावीसा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

निमाड़ की महिलाओं ने निकाला जुलूस

गणगौर पर्व पर वाजपेयी नगर मल्टी से निमाड़ सेना की ओर से निमाड़ की महिलाओं द्वारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान महिलाओं, युवतियों ने झंडा चौक पर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की। इस मौके पर माता पार्वती, भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। महिलाएं सिर पर गणगौर रखकर जयकारे लगाते हुए चल रही थी। विभिन्न मार्गों से होते हुआ यह जुलूस करबला पहुंचा, जहां विदाई दी गई।
माहेश्वरी जागृति क्लब द्वारा गणगौर उत्सव
माहेश्वरी जागृति क्लब की ओर से पंजाबी बाग में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना की और सुख समृदि्ध के लिए कामना की। इस मौेके पर महापौर मालती राय, कीर्ति गट्टानी, दीपाली पसारी, रमा बंग, मोनिका माहेश्वरी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।